Vicky Kaushal-Katrina Kaif की शादी का Venue देखिए, लग्जरी कारें बुक, सुरक्षा के लिए 100 बाउंसर, देखें वीडियो
बी-टाउन के सेलिब कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ 09 दिसंबर 2021 को राजस्थान के इस रिजॉर्ट में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. देखें शादी के पहले का नजारा.
आजकल हर जगह जिस कपल की शादी की बात हो रही है वो हैं विक्की कौशल और कैटरीना कैफ. दोनों की शादी की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे राजस्थान के रिजॉर्ट में शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. विक्की और कैटरीनी की शादी सिक्स सेंसिज रिजॉर्ट में 09 दिसंबर को होनी है. इस बाबत यहां जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं.
एबीपी की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक रिजॉर्ट में शादी की तैयारियां बहुत तेजी से हो रही हैं. मेहमानों के ठहरने से लेकर उनका रणथंबौर नेशनल पार्क घूमने तक हर तरह के इंतजाम में कहीं कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है.
नेशनल पार्क भी घूमेंगे मेहमान –
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का हेलीकॉप्टर जहां लैंड हो सकता है, वहां से लेकर रिजॉर्ट के पास बने मशहूर मंदिर तक हर जगह सिक्योरिटी की टाइट व्यवस्था की गई है. सिवाई माधेपुर के सिक्स सेंसिज रिजॉर्ट के पीछे मरम्मत का काम भी तेजी से हो रहा है ताकि शादी के पहले तक तैयारियां पूरी हो सकें.
विक्की और कैटरीना की शादी में आए मेहमान रणथंबौर नेशनल पार्क भी घूमेंगे. इस सिलसिले में बुकिंग भी शुरू हो गई है. मेहमानों को ठहराने से लेकर घुमाने तक का इंतजाम किया जा रहा है.
विक्की के पिता ने लिया तैयारियों का जायजा –
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की कौशल के पापा कुछ दिनों पहले तैयारियों का जायजा लेने खुद राजस्थान गए थे और वहां रुके भी थे. हालांकि अब वे मुंबई वापस लौट चुके हैं. खबर ये भी है कि इस शादी में जो साउंड सिस्टम लगेगा वो मुंबई से आएगा.
यही नहीं इस शादी के लिए 100 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियां बुक की गई हें. इसके अलावा इवेंट का काम देख रहे लोगों और मेहमानों के लिए 200 से 250 गाड़िया अलग से बुक हुई हैं.
सिक्योरिटी भी होगी टाइट –
इस शादी में सिक्योरिटी का जिम्मा 100 बाउंसर्स के ऊपर है. साथ ही सवाई माधोपुर पुलिस और प्रशासन के 150 लोगों के भी शादी की सुरक्षा में शामिल होने की खबर है. अब दोनों के शादी के बंधन में बंधने का सबको बेसब्री से इंतजार है.
यह भी पढ़ें: