Vicky Kaushal-Katrina Kaif Wedding: सवाई माधोपुर के होटल सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट (Six Senses Barwara Fort) में कैटरीना और विक्की की शादी की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. एबीपी न्यूज़ शादी के वेन्यू की एक्स्क्लूसिव जानकारी दे रहा है. सिक्स सेंसिज रिसॉर्ट में दोनों 9 दिसंबर को सात फेरे लेने वाले हैं. इस रिसॉर्ट के पास ही एक मशहूर मंदिर भी बना हुआ है. एबीपी न्यूज की टीम को सुरक्षाकर्मियों ने रिसॉर्ट दिखाने से रोक दिया. जाहिर है विक्की और कैटरीना अपनी शादी को बिल्कुल छिपाकर रखना चाहते हैं. हालांकि रिसॉर्ट के पिछले हिस्से को दिखाने में हमारी टीम सफल रही. रिसॉर्ट के पीछे की तरफ अभी तेजी से मरम्मत का काम चल रहा है. 


शेरपुर हेलिपैड पर लैंड कर सकता है हेलिकॉप्टर


इस रिसॉर्ट के पास ही एक मशहूर मंदिर भी बना हुआ है. कहा जा रहा है कि शेरपुर हेलिपैड पर विक्की और कैटरीना का हेलिकॉप्टर लैंड कर सकता है. दोनों की शादी में शिरकत करने पहुंचे मेहमानों को रणथंभौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) में घूमाने की व्यवस्था है और इसके लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है. शादी की तैयारियों में जुटे इवेंट मैनेजमेंट के लोग और बाउंसर्स एक धर्मशाला में रुकेंगे. सुनने में आ रहा है कि विक्की के पापा शाम कौशल इस रिसॉर्ट में रुके हुए थे. तैयारियों का जायजा लेने के बाद अब वापस मुंबई लौट गए हैं. ये भी खबर है कि दोनों की शादी पर म्यूजिक के लिए साउंड सिस्टम मुंबई का लगेगा.


कैटरीना के घर पहुंचे विक्की कैमरे में हुए कैद


शादी के लिए 100 से ज्यादा लग्जरी कारें बुक की गई हैं. इसके अलावा इवेंट मैनेजमेंट के लोगों और मेहमानों के लिए 200 से 250 कारें अलग से बुक की गई हैं. शादी में सिक्योरिटी का जिम्मा 100 बाउंसर्स पर होगा. साथ ही सवाई माधोपुर पुलिस और प्रशासन के 150 लोगों की भी शादी की सुरक्षा में शामिल होने की खबर है. दोनों की शादी से जुड़ी हलचल तेज हो गई है. इस बीच विक्की कौशल कैटरीना के घर पहुंचे और इस बार कैमरे में कैद हो गए. अब इतंजार है 9 दिसंबर का जब विक्की और कैटरीना दूल्हा दुल्हन के अवतार में एक साथ कैमरे की जद में होंगे. एबीपी न्यूज़ आपको दोनों की शादी से जुड़ी हर खबर सबसे पहले देगा. 


SC ने Vijay Mallya के खिलाफ अवमानना ​​​​मामले में कहा, 'हम अब और इंतजार नहीं कर सकते'


Omicron Case: ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भारत में मरीजों को लेकर दिया ये बड़ा बयान