Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में एक दारोगा का 8000 रुपए की घूस लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार भरतपुर जिले के बयाना थाना क्षेत्र की झील का वाडा पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई खुशीराम जाटव ने एक परिवादी से एफआईआर में से नाम निकालने के बदले में 8 हजार रुपये की रिश्वत ली थी जिसका वीडियो वायरल हो गया था. पुलिस अधिकारी द्वारा रुपए लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक (SP) मृदुल कच्छावा ने कार्रवाई करते हुए सहायक पुलिस उप निरीक्षक खुशीराम जाटव को निलंबित कर दिया है. मामले की जांच बयाना सीओ को सौंपी गई है. 


इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि एक पुलिस चौकी इंचार्ज जिसका वीडियो 8000 रुपये की रिश्वत लेते हुए वायरल हुआ था उसे निलंबित कर दिया गया है. उसकी जांच बयाना सीओ को सौंपी है, वो जांच कर मुझे रिपोर्ट देंगे. वहीं एसपी ने 27 अगस्त को अजय नामक युवक की गोली मार कर हत्या के मामले में 25000 के इनामी बदमाश तेजवीर सिंह की बहन रचना जो पुलिस कांस्टेबल है उसे निलंबित कर दिया है.



25 हजार इनामी बदमाश की महिला कांस्टेबल बहन को भी किया निलंबित 
भरतपुर में 27 जुलाई को हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या करने वाले और 25 हजार के  इनामी बदमाश तेजवीर की महिला कांस्टेबल बहन को भी पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने निलंबित किया है. बताया जा रहा है कि 25000 के इनामी बदमाश एवं हिस्ट्रीशीटर तेजवीर सिंह ने अजय झामरी नामक एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था. जो अभी पुलिस के हाथ नहीं लगा है. हत्या के आरोपी बदमाश तेजवीर सिंह की बहन रचना भरतपुर पुलिस लाइन कांस्टेबल के पद पर में तैनात है, जिसे एसपी ने निलंबित किया है.


बता दें कि कुछ दिन पहले मृतक हिस्ट्रीशीटर अजय के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जाकर ज्ञापन देकर शिकायत की थी. जिसमें आरोप लगाया गया था कि हत्या के आरोपी इनामी बदमाश तेजवीर की बहन पुलिस कांस्टेबल है जो उसे सहयोग करती है एवं जांच को प्रभावित कर सकती है. इसलिए जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने कार्रवाई करते हुए ₹25000 के फरार इनामी बदमाश एवं हत्या के आरोपी तेजवीर सिंह की बहन कांस्टेबल रचना को निलंबित कर दिया है. 


ये भी पढ़ें:


Jodhpur: जोधपुर आएं तो एक बार जरूर चखे मलाई रोटी, विदेश से भी इसका स्वाद चखने आते हैं पर्यटक