Video: कांग्रेस MLA साफिया जुबेर खान ने सावन के पहले सोमवार पर किया भगवान शिव का जलाभिषेक, देखें वीडियो
Sawan Special: राजस्थान के जयपुर में सावन के पहले सोमवार को राज्य सरकार के देवस्थान विभाग द्वारा शिव मंदिरों रुद्राभिषेक किया गया. इस मौके पर विधायक साफिया जुबैर खान ने भी भगवान शिव का अभिषेक किया.
Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर (Jaipur) में सावन के पहले सोमवार (First Monday of Sawan) को सांप्रदायिक सौहार्द (Communal Harmony) की अनूठी तस्वीर देखने को मिली. राजधानी के एक शिव मंदिर (Shiv Mandir) में देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत (Devasthan Minister Shakuntala Rawat) के साथ कांग्रेस विधायक साफिया जुबेर खान (Safia Zubair Khan) ने भी भगवान शिव (Lord Shiva) का अभिषेक कर पूजन किया.
राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग की ओर से सावन सोमवार के मौके पर जयपुर के प्रतापेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया गया. देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत के साथ महिला विधायक भी मंदिर पहुंचीं. उन्होंने भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक किया. मंत्री और महिला विधायकों ने प्रदेश में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. मंत्री रावत ने बताया कि जन सहयोग और प्रन्यास सहयोग से मंदिरों में रुद्राभिषेक कराया जा रहा है.
आज कैबिनेट मंत्री श्रीमती @ShakuntalaRavat जी, जोधपुर विधायक श्रीमती @Manishapanwar02 जी व शेरगढ़ विधायक श्रीमती @MeenaKanwarINC जी के साथ श्रावण मास के पहले सोमवार पर भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की और देश की गंगा जमनी तहजीब का उदाहरण प्रस्तुत किया। pic.twitter.com/YZgxtQxPCO
— Shafia Zubair (@ShafiaZubairINC) July 18, 2022
भगवान शिव की पूजा के अवसर पर ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर जोधपुर विधायक मनीषा पंवार, रामगढ़ विधायक साफिया जुबैर खान, हैरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर, देवस्थान आयुक्त करण सिंह, सहायक आयुक्त आकाश रंजन सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- Kanwar Yatra 2022: कोटा में सावन के पहले सोमवार पर शिव भक्तों में दिखा उत्साह, निकाली गई भव्य कांवड़ यात्रा
इतने मंदिरों में रुद्राभिषेक कराएगी राजस्थान सरकार
देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि प्रदेश की खुशहाली और अनुकूल वर्षा की मंगलकामना के लिए देवस्थान विभाग श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को रुद्राभिषेक करवाएगा. आगामी 25 जुलाई, एक अगस्त और आठ अगस्त को प्रदेश के 44 शिव मंदिरों में श्रद्धा और विधि-विधान के साथ रुद्राभिषेक कराया जाएगा. इन मंदिरों में विशेष सजावट भी की जाएगी. आज जयपुर में प्रतापेश्वर महादेव, आमेर के रामेश्वर महादेव और झारखंड महादेव मंदिरों से रुद्राभिषेक की शुरुआत की गई है.
सरकार पहले करा चुकी है ये धार्मिक आयोजन
राजस्थान सरकार ने सावन से पहले भी कई धार्मिक आयोजन करवाए हैं. देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने बताया कि विभाग की ओर से पहले श्रीमद भागवत कथा, रामनवमी पर श्रीराम मंदिरों में रामायण पाठ और हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिरों में सुंदरकांड पाठ करवाया गया था.
यह भी पढ़ें- Bharatpur News: गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल है भरतपुर की जामा मस्जिद, जानिए- किस हिन्दू राजा ने करवाया था निर्माण