Viral Video: 'सीएम ने घोषणा की तो क्या लड्डू मिल जाएंगे', राजस्थान के मंत्री का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो भरतपुर के ही किसी कार्यक्रम का बताया जा रहा है. इसमें एक युवक पंचायती राज में भर्तियों की विज्ञप्ति जारी करने की मांग को लेकर तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री से बात करता है.
राजस्थान में आने वाले विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है. ऐसे में हर वर्ग से मांगे उठने लगी है. राजस्थान के युवाओं की चल रही भर्तियों की मांग पर युवक द्वारा तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुभाष गर्ग से पूछे गए सवाल पर गर्ग के बयान का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें युवक अपनी मांग की बात कर रहा है तो सुभाष गर्ग जवाब में कहते दिख रहे हैं कि सीएम ने घोषणा की तो क्या लड्डू मिल जाएंगे. जबकि इन्हीं भर्तियों को लेकर सैकड़ों युवक गुजरात में प्रदर्शन कर रहे हैं.
खास बात तो यह कि सरकार के ही ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने युवकों की मांगों पर सीएम से मुलाकात कराने का आश्वासन दिया और सरकार के ही दूसरे मंत्री इस प्रकार के बयान दे रहे हैं. इस बारे ने मंत्री सुभाष गर्ग से बात करने के लिए संपर्क किया तो उनका मोबाइल बंद मिला. फिर उनके गनमैन को कॉल किया तो उन्होंने कहा 'साहब अभी रेस्ट कर रहे हैं.'
राजस्थान बेरोजगार महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने कही ये बात
इस बयान पर ट्वीट करते हुए राजस्थान बेरोजगार महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने लिखा ''माननीय मंत्री @drsubhashg जी
आप ज्ञान देने के बजाय काम करते तो आज युवा बेरोजगारों को गुजरात जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती. 23 फरवरी 2021 को आपने ही रात 12:30 बजे लिखित समझौता किया था और आप अपने ही लिखित समझौते से मुकर गए. इससे ज्यादा शर्मनाक बात क्या होगी आपके लिए. बता दें कि इसी महासंघ के बैनर तले गुजरात में युवक 26 दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
वायरल वीडियो में यह हुई बातचीत
वायरल वीडियो भरतपुर के ही किसी कार्यक्रम का बताया जा रहा है. इसमें एक युवक पंचायती राज में भर्तियों की विज्ञप्ति जारी करने की मांग को लेकर मंत्री से बात करता है.
इसे भी पढ़ें:
Udaipur: 'पैसे दो नहीं तो दुकान में छोड़ दूंगा', कंधे पर अजगर लेकर बाजार पहुंच गया शख्स