JAIPUR : गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने सरकार को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर MBC समाज के आरक्षण में कोई फेरबदल हुआ तो हम रुकेंगे नहीं. इसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा.  इसे 20 साल की लड़ाई और 73 लोगों की जान जाने के बाद प्राप्त किया गया था. ये हमारे लिये कोई सामान्य घटना नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि आरक्षण मांगने का सबका अधिकार है, वो मांगे. लेकिन हमारे MBC समाज के आरक्षण में कोई बदलाव स्वीकार्य नहीं होगा.


आरक्षण में सेंधमारी की तैयारी


दरअसल, विजय बैंसला ने इसे लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हमें सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से ऐसी जानकारी मिल रही थी कि हमारे इस आरक्षण में सेंधमारी की तैयारी चल रही है. इसलिए सरकार और प्रशासन को यह सन्देश देकर साफ-साफ अपनी बात रखनी थी. एमबीसी समाज में कुल पांच जातियां हैं. उन्हें न तो कम करना है और नहीं इसमें से कोई बाहर जाएगा. हम अपना अधिकार संघर्ष से प्राप्त किये हैं.


Rajasthan Politics: बीजेपा नेताओं ने गहलोत सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया, कांग्रेस पर लगाया यह बड़ा आरोप


आरक्षण को लेकर माली और सैनी समाज कर रहा आंदोलन


गौरतलब है कि राजस्थान में माली, सैनी, कुशवाहा, शाक्य व मौर्य समाज की करीब एक करोड़ जनसंख्या है. माली-सैनी-कुशवाहा आरक्षण संघर्ष 12 प्रतिशत आरक्षण देने की माँग को लेकर प्रदेश में लगातार प्रदर्शन कर रहा है. विजय बैंसला का कहना है कि माली और सैनी समाज आरक्षण के लिए आंदोलन कर रहा है. वो करें, उनका हक है. लेकिन मुझे समझ आया है कि हमारे आरक्षण में भेदभाव या छेड़छाड़ करने की कोशिश न की जाय. सभी को अपने लिए आरक्षण और अन्य बातों की मांग करनी जायज है.


नौवीं अनुसूची में डाला जाए यह आरक्षण 


विजय बैंसला का कहना है कि हमारे पांच प्रतिशत आरक्षण को नौवीं आरक्षण सूची में डाली जाय. इसके लिए दो सांसदों ने हमें आश्वस्त किया है. मनोज राजौरिया और रंजीता कोली ने बताया है कि इस मुद्दे को सदन में उठाया जाएगा. बैंसला ने कहा कि जो तीन महीने पहले समझौता हुआ था उसपर अभी भी काम नहीं हुआ है. सरकार ने बस आश्वासन दिया था.