Udaipur: हिमाचल के पूर्व CM वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य उदयपुर कोर्ट में हुए पेश, जानिए मामला
Udaipur News: उदयपुर में रहने वाली वीरभद्र सिंह की पुत्रवधू ने अपने पति विक्रमादित्य के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज कराया था. विक्रमादित्य पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगा है.
Case Against Vikramaditya Singh: हिमाचल प्रदेश में 21 साल तक चीफ मिनिस्टर की कुर्सी पर बैठने वाले पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) के परिवार पर राजस्थान के उदयपुर जिला कोर्ट में डोमेस्टिक वायलेंस का केस दर्ज हुआ. इसमें कोर्ट द्वारा सीएम के पुत्र विक्रमादित्य को पेश होने के लिए तारीखें जारी की थीं. अंततः शनिवार को विक्रमादित्य सिंह कोर्ट में उपस्थित हुए हैं.
वहीं, पारिवारिक मामला बताते हुए विक्रमादित्य सिंह ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया. यह केस वीरभद्र सिंह के बेटे विधायक विक्रमादित्य सिंह, उनकी मां प्रतिभा सिंह, बहन अपराजिता सिंह और बहनोई अंगद सिंह के खिलाफ दर्ज हुआ है. विक्रमादित्य सिंह खुद शिमला रूरल से कांग्रेस विधायक हैं और उनकी मां प्रतिभा सिंह सांसद हैं, जिनका नाम हिमाचल सीएम उम्मीदवार की दौड़ में भी था.
पूर्व सीएम के परिवार पर लगे ये आरोप
अधिवक्ता भंवर सिंह देवड़ा ने बताया कि विक्रमादित्य की पत्नी और धीर सिंह चूंडावत की बेटी सुदर्शना सिंह ने परिवाद दिया, जिसे एसपी के सामने और कोर्ट में भी पेश किया गया. परिवाद में बताया गया कि 8 मार्च 2019 को हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य से जयपुर में शादी हुई थी. उनका परिवार शिमला में पूर्व राजघराने से है और पीहर भी 16 उमराव में से एक आमेट है. शादी के कुछ समय बाद ही परिवार के सदस्यों द्वारा परेशान करना शुरू कर दिया था. कहीं आने-जाने नहीं देते थे.
यह तक आरोप लगाए कि विक्रमादित्य के किसी युवती के साथ अवैध संबंध भी हैं. विक्रमादित्य ने कहा था कि वह मुझे पसंद नहीं करता है. बाद में बहू के रूप में रखने के लिए मेरे परिवार से 10 करोड़ रुपये की मांग भी की. ससुर वीरभद्र का निधन होने के बाद और ज्यादा परेशान करना शुरू कर दिया. इसलिये खुद अपने पीहर चली आई. परिवाद में पति, सास, नन्द और बहनोई पर आरोप हैं.
अभी उपस्थिति दर्ज हुई, 18 मार्च को करना है जवाब पेश
परिवादी के अधिवक्ता भंवर सिंह देवड़ा ने बताया कि शनिवार को विक्रमादित्य ने कोर्ट में उपस्थिति दर्ज की. इसके बाद कोर्ट ने 18 मार्च को तारीख दी है, तब जवाब पेश करना होगा. इधर विक्रमादित्य ने कहा कि पारिवारिक मामला है. इसमें कोर्ट से प्रोसीडिंग चल रही है.