Jodhpur News: भारत सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं के प्रति व्यापक जन जागरूकता और वंचित लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा का राजस्थान में शुभारंभ हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा इस यात्रा का शुभारंभ शनिवार (16 दिसंबर) को वर्चुअल माध्यम से किया गया. विकसित भारत संकल्प यात्रा का जिला स्तरीय समारोह शनिवार को टाउन हॉल में राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत की मौजूदगी में संपन्न हुआ.


इस कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लगभग एक हजार लाभार्थियों ने भी भाग लिया. अतिथियों द्वारा जोधपुर में वैन को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. जिसका राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण टाउन हॉल में किया गया. राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा विकसित भारत की शपथ दिलाई गई, जिसमें मौजूद जनसमूह ने 2047 तक भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया.


वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मुख्य कार्यक्रम के बाद टाउन हॉल में अतिथियों ने वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वैन पर लगे स्क्रीन के जरिये प्रधानमंत्री का रिकॉर्डेड संदेश को प्रसारित किया जाएगा, इसके अलावा विकसित भारत का संकल्प वीडियो, प्रारंभिक फिल्मों का प्रसारण, मेरी कहानी मेरी जुबानी योजनाओं के सफल लाभार्थी अपने अनुभव साझा करेंगे. साथ ही सतत कृषि गतिविधियों पर ड्रोन प्रदर्शन, प्राकृतिक खेती और मृदा स्वास्थ्य कार्ड का प्रदर्शन और प्रगतिशील किसानों के साथ बातचीत को वैन पर लगी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा. कार्यक्रम स्थल पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान कार्ड के तहत समस्त पात्र लाभार्थियों का पंजीयन, पीएम उज्ज्वला नया नामांकन और बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण, मेरा भारत वॉलंटियर्स का पंजीकरण किया जाएगा.


कार्यक्रम में ये दिग्गज रहे मौजूद
जिला स्तरीय कार्यक्रम में महापौर (नगर निगम दक्षिण) वनिता सेठ, विधायकगण जोगाराम पटेल, अर्जुनलाल गर्ग, भेरा राम सियोल, अतुल भंसाली, देवेन्द्र सालेचा, जगराम विश्नोई, महेंद्र पालीवाल, नेता प्रतिपक्ष (नगर निगम उत्तर) लक्ष्मण नारायण सोलंकी, पूर्व जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी, भारत सरकार में संयुक्त सचिव प्रीतम बी यशवंत, सम्भागीय आयुक्त बीएल मेहरा, जिला कलक्टर  हिमांशु गुप्ता सहित जनप्रतिनिधियों और पार्षदगण की मौजूद रहे. 


ये भी पढ़ें:


Bharatpur News: मुख्यमंत्री बनने के बाद गृह जिले का पहली बार दौरा करेंगे सीएम भजनलाल, तैयारियों में जुटा प्रशासन