'ये दुर्भाग्यपूर्ण है, हम उम्मीद करते हैं कि...', विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने पर बोले सचिन पायलट
Vinesh Phogat News: सचिन पायलट ने कहा कि विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. हम उम्मीद करते हैं कि भारतीय ओलंपिक संघ मजबूती से विनेश का पक्ष रखेगा और न्याय दिलवाएगा.
Sachin Pilot On Vinesh Phogat Disqualification: पेरिस ओलंपिक में भारत का नाम रौशन करने वाली भारत की बेहतरीन पहलवान विनेश फोगाट को ओवरवेट होने की वजह से बाहर कर दिया गया. इसी के साथ करोड़ों भारतीयों का गोल्ड मेडल का सपना टूट गया है. वहीं अब उनके सपोर्ट में उनके फैंस के साथ राजनेता भी उतर गए हैं. उनके डिसक्वालिफिकेशन को सचिन पायलट ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
सचिन पायलट ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "विश्व के श्रेष्ठ पहलवानों को पराजित कर ओलंपिक रेसलिंग के फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बना चुकीं विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. हम उम्मीद करते हैं कि भारतीय ओलंपिक संघ मजबूती से विनेश का पक्ष रखेगा और न्याय दिलवाएगा. हर चुनौती का डटकर मुकाबला करना ही एक असली चैंपियन की पहचान होती है. विनेश, आप हौसले को मजबूत रखिए और अपने परिश्रम पर विश्वास रखिए. देश हमेशा आपके साथ है."
विश्व के श्रेष्ठ पहलवानों को पराजित कर
— Sachin Pilot (@SachinPilot) August 7, 2024
ओलंपिक रेसलिंग के फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बना चुकीं @Phogat_Vinesh को अयोग्य घोषित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
हम उम्मीद करते हैं कि भारतीय ओलंपिक संघ मजबूती से विनेश का पक्ष रखेगा और न्याय दिलवाएगा।
हर चुनौती का डटकर मुकाबला करना ही…
बता दें कि भारतीय पहलवान विनेश फोगाट का बुधवार (7 अगस्त) को पेरिस ओलंपिक के कुश्ती के मुकाबले में फाइनल में अमेरिका की सारा एन हिल्डब्रांट से मैच था, लेकिन वह 50 किलोग्राम वर्ग में उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा निकला, जिसकी वजह से ओवरवेट के चलते प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया.
बता दें कि एक स्तब्ध कर देने वाले घटनाक्रम में विनेश को महिलाओं की 50 किलो कुश्ती स्पर्धा के फाइनल से पहले वजन अधिक पाए जाने के कारण बुधवार को ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया. विनेश ने ओलंपिक के फाइनल मुकाबले में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था. उन्हें बुधवार देर रात स्वर्ण पदक का मुकाबला खेलना था.
ये भी पढ़ें