उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान का मामला शांत नहीं हो रहा. हर चनावी राज्य में इसकी गूंज हो रही है. ऐसे में उदयपुर पहुंचे विप्र सेना के राष्ट्रीय प्रमुख सुनील तिवारी ने उदयनिधि द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार किया. कहा कि उदयनिधि जहां गया पीट गया. कार्यक्रम में जाने से पहले पिता ने स्क्रिप्ट दी तो उसने वहां जाकर पढ़ दी. इसी प्रकार पर लगातार सनातन पर प्रहार हो रहे हैं. इन्हीं बातों को लेकर उदयपुर में महापड़ाव किया जाएगा. इसमें आरक्षण से लेकर सनातन बोर्ड के गठन की मांग की जाएगी. यह महापड़ाव उदयपुर में होगा जिसमें देशभर से हजारों लोग जुटेंगे.




महापड़ाव पर यह रहेगी मांगे

विप्र सेना के राष्ट्रीय प्रमुख सुनील तिवारी ने कहा कि 29 अक्टूबर को उदयपुर में महापड़ाव है. इसमें हजारों की संख्या ब्राह्मन समाज के लोग इकट्ठा होंगे. मांग है की कि ईडब्ल्यूएस आरक्षण को 10% से 14% किया जाए और इसकी विसंगतियां दूर की जाए. साथ ही सनातन बोर्ड की स्थापना की जाए, सनातन पर लगातार प्रहार किया जा रहे हैं.

साथ ही सनातन का देश विदेश में प्रचार प्रसार ही रहा उसके सहयोग के लिए बोर्ड का गठन जरूरी है. इसलिए यह आयोजन कर रहे हैं. इस आयोजन के लिए देशभर ने प्रचार प्रसार कर रहे हैं. क्योंकि विप्र की 10 राज्यों में इकाइयां है. ईडब्ल्यूएस किसी एक नहीं, कई समाज आते हैं. इसलिए देशभर से लोगों की आने की अपील कर रहे हैं.

 

उदयनिधि के बयान पर पलटवार

उन्होंने कहा सनातन को चाहे बॉलीवुड हो या कोई नेता, या किसी का राजनीति में प्रवेश हो. सनातन को एक साधन मान लिया गया है. आप सनातन पर हमला करो राजनीति में प्रवेश मिल जाएगा, लेकिन ऐसा है नहीं. देखे कि ऐसे कृत्य करने वाले समाज से अलग हो गए. उदयनिधि ने सनातन पर बयान दिया. उसके बारे में बताऊं तो पहले फिल्मों ने गया वहां पीट गया, फिर डायरेक्टर बना और पीट गया. राजनीति में पिता के भरोसे गया तो वहां पीट गया.