Police Constable Viral Letter: राजस्थान पुलिस के एक जवान द्वारा छुट्टी मांगने का प्रार्थना पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पुलिस के जवान ने छुट्टी मांगने का ऐसा क्या कारण लिखा है जिसको लेकर कांस्टेबल का पत्र वायरल हो रहा है. पत्र को देखकर हर कोई अपनी ओर से प्रतिक्रिया दे रहा है. पुलिस कांस्टेबल ने दोस्ती और दोस्त की बीमारी को लेकर लिखा कि उसके दो दोस्त बीमार हैं. इसको लेकर वह गांव चले गए हैं. वह यहां पर नहीं है तो उसका मन नहीं लग रहा है इसलिए कृपा करके मुझे भी छुट्टी दी जाए. 


दोस्त के घर जाने से है बेचैन
दोस्त और दोस्ती के किस्से तो आपने कभी सुने होंगे और ऐसे दोस्त जो एक दूसरे के बगैर मिले नहीं रह सकते. ऐसे उदाहरण कई सारे सामने आए हैं. लेकिन राजस्थान पुलिस के जवान का दोस्त के घर जाने पर बेचैन हो जाने का मामला वायरल पत्र में सामने आया है. पुलिस कांस्टेबल का पत्र वायरल होने के बाद से ही दोस्ती को लेकर चर्चा में बना हुआ है. 


आला अधिकारियों ने रद्द की छुट्टी
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट पश्चिम के राजीव गांधी पुलिस थाने में तैनात कांस्टेबल राजेश कुमार ने अपने छुट्टी के प्रार्थना पत्र में लिखा है कि कांस्टेबल रामकरण व करण सिंह के बीमार हो जाने के कारण वह दोनों अवकाश लेकर घर चले गए हैं. वह मेरे दोस्त हैं जिसके कारण मेरा यहां मन नहीं लग रहा है. थाना अधिकारी से निवेदन कर छुट्टी की मांग करने वाला यह पत्र सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है. बता दें कि पुलिस थाना राजीव गांधी के थाना अधिकारी के द्वारा कॉन्स्टेबल को छुट्टी दे दी गई थी लेकिन आला अधिकारियों के सामने मामला जाने के बाद उसकी छुट्टी निरस्त कर दी गई है.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश के लिए बीजेपी ने जारी की पहली सूची, यहां पढिए उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट


BJP Candidates List 2022: BJP ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, जानें कहां से लड़ेंगे योगी आदित्यनाथ और केशव मौर्य?