Rajasthan: जोधपुर के सरकारी अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में नहीं मिला कोई भी डॉक्टर, स्टाफ लगाते रह गये फोन, तड़पते हुए बुजुर्ग महिला ने तोड़ा दम
जोधपुर के सरकारी अस्पताल में आपातकालीन वार्ड में समय पर डॉक्टर के नहीं मिलने से एक बीमार बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Jodhpur News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले में सरकारी अस्पताल के खस्ताहाल बयान करता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला मरीज इमरजेंसी वार्ड में स्ट्रेचर पर नजर आ रही है और उस महिला मरीज के परिजन डॉक्टर की तलाश कर रहे हैं.
परिवार के अन्य लोग डॉक्टर -डॉक्टर पुकारते इधर -उधर दौड़भाग करते दिख रहे हैं. देखते ही देखते वृद्ध महिला मरीज की समय पर इलाज नहीं मिलने की वजह से मौत हो जाती है.
मामला जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल का है
अस्पताल में आपातकालीन कक्ष एक ऐसा कक्ष होता है, जिसमें आपातकालीन चिकित्सा सुविधा मिलती है. लेकिन इमरजेंसी वार्ड में भी यदि चिकित्सक नहीं हो तो गंभीर अवस्था में पहुंचे मरीजों और उनके परिजनों का क्या हाल होगा? ताजा मामला जोधपुर का है जहां जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में सुबह 7:00 बजे एक बुजुर्ग महिला को लेकर उनके परिजन पहुंचे.
डॉक्टर को लगाते रह गये फोन, नहीं मिला कोई जवाब
बुजुर्ग महिला की तबीयत ज्यादा खराब थी. ऐसे में जैसे ही अंदर पहुंचे उन्होंने चिकित्सक को आवाज दी लेकिन वहां चिकित्सक मौजूद नहीं था. परिजन लगातार नर्सिंग स्टाफ को कहते रहे और नर्सिंग स्टाफ भी फोन लगाता रहा, लेकिन चिकित्सक मौके पर नहीं पहुंचा.
इस दौरान महिला की मौत हो गई जिसके बाद एक ओर जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था तो वहीं दूसरी और परिजनों ने अस्पताल में हंगामा भी किया.
प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा स्वास्थ्य विभाग कई सुधार व तुरंत उपचार के दावे कर रहे हैं लेकिन सरकारी अस्पताल की पोल खोलता यह वीडियो कई सवाल खड़े कर रहा है कि आखिर अस्पतालों में इलाज नहीं मिलने पर कैसे दम तोड़ते हैं मरीज और परिजन बिलखते रहते हैं कोई भी सुनने वाला नहीं हैं.
इसे भी पढ़ें: