Shahpura BJP MLA Threatens SDM: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बन चुकी है. कई विधायकों के सरकारी अधिकारियों के साथ कड़क अंदाज के वीडियो सामने आ रहे है. अब एक और बीजेपी विधायक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक महिला एसडीएम को सार्वजनिक कार्यक्रम में खरी-खोटी सुनाते दिख रहे हैं. इस वायरल वीडियो में बीजेपी विधायक एक महिला एसडीएम को निर्देशों की पालना नहीं करने पर सख्त कार्रवाई झेलने को लेकर हिदायत देते दिख रहे हैं.


इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो भीलवाड़ा के शाहपुरा क्षेत्र का बताया जा रहा है. इस वीडियो में शाहपुरा से नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक लालाराम बैरवा एक महिला एसडीएम को सार्वजनिक रूप से लताड़ लगाते दिख रहे हैं. शाहपुरा के रायला ग्राम पंचायत मुख्यालय में भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम चल रहा था. यहां आमजन से संवाद के दौरान क्षेत्र में बनी अवैध कोयला भाटियों के खिलाफ कार्रवाई और महिला मेटो को बदलने की बात हुई. तभी अचानक विधायक लालाराम बेरवा तैश में आ गए और महिला एसडीएम को तल्ख अंदाज में निर्देश देने लगे.






क्या है पूरा मामला?
वीडियो में विधायक लालाराम बैरवा एसडीएम पूछ रहे हैं कि 'भट्टी के बारे में क्या बोलना है आपको, एसडीएम उसमें बोल रही है नहीं हटेगी, एसडीएम ने खड़े होकर बताया कि यह काम राजस्व विभाग का है. तहसीलदार के द्वारा किया जाता है. यह हम नहीं कर सकते हैं. तभी विधायक बैरवा बोलते दिख रहे है कि मैं बात करूं कलेक्टर साहब से फिर तकलीफ हो जाएगी, नई-नई नौकरी है. मैं कह रहा हूं आप किससे बात कर रही है. क्या आपको पता है. मैं आपसे पूछता हूं.' 


'क्या जब अतिक्रमण किया गया था, तब आपसे पूछा गया था? क्या 90B की रसीद कटी हुई है? एसडीयम विधायक को समझने की कोशिश करती नजर आ रही हैं. इसी दौरान वहां मौजूद ग्रामीणों बोलते हैं कि हम पूरे गांव पर कब्जा कर लेते है. विधायक बोले जब यह लोग सभी गांव में अतिक्रमण कर लेंगे तो क्या करोगे? विधायक बोले एसडीएम का स्टेटमेंट नोट करो यह क्या कह रही हैं? एसडीएम ने कहा कि अतिक्रमण हटाने का काम तहसीलदार के द्वारा किया जाता है. 90b में अतिक्रमणकारी का दावा चल रहा है.'


SDM ने क्या कहा?
वहीं एबीपी न्यूज से बात करते हुए शाहपुरा के बनेड़ा से एसडीएम ने बताया कि वायरल वीडियो में विधायक लालाराम बैरवा ने अतिक्रमण को लेकर मुझसे जानकारी मांगी थी. वह जानकारी मैं उनको दे रही थी. इससे ज्यादा मुझे इस पर और कुछ नहीं कहना है. वहीं शाहपुरा जिला कलेक्टर टीकम बोहरा ने बताया कि शाहपुरा अभी नया जिला बना है. अभी पूरे संसाधन भी प्रशासन के पास मौजूद नहीं है फिर भी सरकारी कर्मचारी काम कर रहे हैं.


सरकारी कर्मचारियों से आराम से भी बात की जा सकती है. राजनेताओं और सरकारी कर्मचारियों में मान सम्मान भी होना जरूरी है. मेट को हटाने का सेंसन पुराने जिला कलेक्टर को ही है. मनरेगा में मजदूर लगाने और हटाने का काम ग्राम पंचायत के प्रधान के द्वारा किया जाता है, उसमें एसडीएम का कोई रोल नहीं रहता है.



ये भी पढ़ें: Rajasthan Covid News: भरतपुर में कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 की एंट्री, नवजात शिशु संक्रमित