Rajasthan Crime: राजस्थान में एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुलिसकर्मी एक बुजुर्ग आदमी पर बेरहमी से लाठियां भांज रहे हैं. उसे जमीन पर घसीटते हुए ले जा रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद लोग राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) की कार्यशैली पर अंगुली उठाते हुए आलोचना कर रहे हैं. इतना ही नहीं, इस वीडियो पर सियासत भी शुरू हो गई है.


वीडियो को जरिया बनाकर लोग राजस्थान सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. वास्तव में इसकी वीडियो की हकीकत क्या है? यह वीडियो कहां का है? और पुलिसकर्मी बुजुर्ग को क्यों पीट रहे हैं? इन तमाम सवालों का जवाब जानने के लिए एबीपी न्यूज (ABP News) ने वायरल वीडियो की पड़ता की.



अमानवीय कृत्य और गैर जिम्मेदाराना रवैया
वायरल वीडियो (Viral Video) की पड़ताल करने पर पता लगा कि यह वीडियो टोंक (Tonk) जिले का है. इस अमानवीय कृत्य पर घूमंतु कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष गोपाल केसावत (Gopal Kesawat) ने नाराजगी जताते हुए एसडीएम रवि कुमार सिंह और पुलिस उप अधीक्षक संदीप सारस्वत (Sandeep Saraswat) को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था.


केसावत ने ललवाड़ी गांव निवासी रतनलाल सांसी के साथ हुई बर्बरता को पुलिस की हिटलरशाही बताते हुए दत्तवास एसएचओ और थाने के पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की थी. उन्होंने कहा कि पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए होती है. इस तरह बुजुर्गों और महिलाओं के साथ मारपीट करना अमानवीय कृत्य और गैर जिम्मेदाराना रवैया है. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हाेने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी थी.


निवाई सीओ कर रहे मामले की जांच
एबीपी न्यूज ने वायरल वीडियाे की सच्चाई जानने के लिए टोंक एसपी मनीष त्रिपाठी (IPS Manish Tripathi) से बात की तो उन्होंने बताया कि यह वीडियो टोंक जिले के निवाई क्षेत्र का है. इस मामले की जांच निवाई सीओ संदीप सारस्वत को सौंपी है. दत्तवास थाना एसएचओ नाहर सिंह मीणा को लाइन हाजिर कर दिया है.


28 जनवरी का है वायरल वीडियो
इस मामले को लेकर एबीपी न्यूज ने दत्तवास थाना एसएचओ नाहर सिंह मीणा से बात की तो उन्होंने बताया कि यह वीडियो 28 जनवरी का है. वह विधायक प्रशांत बैरवा (MLA Prashant Bairwa) के कार्यक्रम से दत्तवास थाने की ओर लौट रहे थे. इस दौरान ललवाड़ी गांव के लोगों ने बताया कि रतन सांसी जहरीली हथकड़ शराब बेच रहा है. वहां जाकर जांच की तो 15 लीटर अवैध शराब मिली.


उसे पकड़ने लगे तो वहां मौजूद महिलाओं और अन्य लोगों ने हमला कर दिया. पुलिस पर पत्थर फेंकने लगे. हमारा एक जवान घायल हो गए. जैसे-तैसे उसे गिरफ्तार कर थाने लाए. न्यायालय में पेश करने पर उसे जेल भेज दिया है. रतनलाल आदतन अपराधी है. इसके खिलाफ पहले भी 7 मुकदमे दर्ज हैं. यह आठवां मुकदमा दर्ज हुआ है.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: अशोक गहलोत के लिए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ये क्या कह दिया! CM के सलाहकार ट्विटर पर भिड़ गए