(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Politics: राहुल गांधी को लेकर गहलोत सरकार के मंत्री के बेटे का नया ट्वीट, ये क्या कह दिया
अनिरुद्ध ने एक नया ट्वीट करके राजस्थान की कांग्रेस सरकार में खलबली मचा दी है. इस ट्वीट में उन्होंने राहुल गांधी को इटली वापस जाने की सलाह तक दे डाली है. इससे पहले उन्होंने राहुल को झक्की कहा था.
Rajasthan Politics: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर टिप्पणी करने के बाद चर्चाओं में आए राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह (Vishvendra Singh) के बेटे अनिरुद्ध (Anirudh) ने एक और ट्वीट करके खलबली मचा दी है. इस ट्वीट में उन्होंने राहुल गांधी को इटली वापस जाने की सलाह तक दे डाली है. इसके बाद ही सोशल मीडिया यूजर्स ने अनिरुद्ध को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
'पार्टी देशद्रोही है'
12 मार्च की रात 8:50 PM बजे अनिरुद्ध ने ट्विटर पर ये बातें राजस्थानी काका नाम के एक ट्विटर यूजर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कही है, जिसमें लिखा गया है कि 'कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष कई राज्यों में बदलने की आहट है.' इसके जवाब में अनिरुद्ध ने लिखा, 'वे जो चाहें कर सकते हैं. पार्टी देशद्रोही है और राहुल गांधी को इटली वापस जाने की जरूरत है!' इसके बाद से ही अनिरुद्ध सोशल मीडिया ट्रोलर्स के निशाने पर हैं.
They can do whatever they want . The party is anti-National and Rahul Gandhi needs to go back to Italy! https://t.co/ZbBYc5Jx7o
— Anirudh D. Bharatpur (@thebharatpur) March 12, 2023
यूजर्स ने किया ट्रोल
मनीष गुर्जर नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'भाई थम जा. जिन्होंने मुगलों को उनके घर में घुस के मारा, तुम्हारी इन हरकतों से तुम्हारे उन पूर्वजों को भी दुःख होता होगा. समाज और परिवार वाले तुम्हारी कितनी इज्जत करते हैं. वो तुम्हें कमेंट से ही पता लग जाता होगा और तुम पायलट साहब के भी नहीं होने वाले ये हमे भी पता है.' वहीं अभिनव बार्टर नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, 'ठहर जाओ भाई , आप भी कुछ ज्यादा ही तेज चल रहो हो. अगर पार्टी एंटीनेशनल होती तो हमारे और तुम्हारे नेता इस पार्टी में ना होते.'
भाई थम जा जिन्होंने मुगलों को उनके घर में घुस के मारा तुम्हारी इन हरकतों से तुम्हारे उन पूर्वजों को भी दुःख होता होगा समाज और परिवार वाले तुम्हारी कितनी इज्जत करते हैं वो तुम्हें कमेंट से ही पता लग जाता होगा और तुम पायलट साहब के भी नहीं होने वाले ये हमे भी पता है
— Manish Gurjar® (@ManishDoyla) March 12, 2023
राहुल को कहा था झक्की
हालांकि ऐसा अनिरुद्ध ने पहली बार नहीं किया था. कुछ समय पहले भी अनिरुद्ध ने ट्विटर पर राहुल गांधी को लेकर टिप्पणी की थीं और उन्हें झक्की तक कह दिया था. अनिरुद्ध ने ट्वीट करते हुए कहा था कि 'राहुल गांधी इटालियन हैं.' इससे पहले अनिरुद्ध ने 31 मई 2021 को ट्वीट करते हुए अपने पिता के साथ आई खटास के बारे में लिखा था जिसने खूब वायरल हुआ था. उन्होंने लिखा था कि वह करीब छह सप्ताह से पिता से संपर्क में नहीं है. मेरे पिता से सम्बन्ध नहीं है क्योंकि वह मेरी मां के प्रति हिंसक हो गये हैं. वह शराब में डूब गए हैं और कर्ज में भी हैं. उन्होंने मेरे उन मित्रों का नुकसान किया है, जो मेरा साथ देते थे, आखिर एक ही राजनीति की दो विचारधारा कैसे हो सकती है.'
ये भी पढ़ें:- BJP के प्रदेश अध्यक्ष AAP में होंगे शामिल, केजरीवाल से हुई मुलाकात; सच क्या है? सतीश पूनिया ने यूं दिया जवाब