Vivah Muhurat 2022: कोटा में लौटा शादियों का सीजन, 4 नवंबर को 500 से अधिक विवाह समारोह, बुकिंग फुल
कोटा शहर में देव प्रबोधिनी एकादशी पर देव जागेंगे और बैंड, बाजा और बारात के बीच शादियों की रंगत बिखरेगी. शहर के ज्यादातर विवाह आयोजन स्थल, कैटर्स, बैंडवादक दल पहले से ही बुक हो चुके हैं.
Kota News: कोटा शहर में शादियों की गहमा गहमी शुरू हो गई है. शादी वाले घर में हर कार्यक्रम के लिए प्लान बनाया जा रहा है. मेहमानों को खुश रखने के नए अंदाज अपनाए जा रहे हैं. घरों में नए परिधान और सजावट की तैयारियां जोरों पर हैं. कोरोना काल के लंबे अंतराल बाद घरों में खुशियां लौट आई हैं. दीपोत्सव के बाद अब विवाहोत्सव की धूम है. 4 नवंबर को देव प्रबोधिनी एकादशी पर देव जागेंगे. इसी के साथ बैंड, बाजा और बारात के बीच शहर में शादियों की रंगत बिखरेगी. एक मोटे अनुमान के तौर पर देव प्रबोधिनी यानी देवउठनी एकादशी पर 500 शादियां होने की संभावना है. शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में करीब एक हजार जोड़े विवाह के बंधन में बंध सकते हैं.
लंबे अंतराल के बाद शादियों का सीजन शुरू
दिसंबर के मध्य तक विभिन्न सावों में शादियों की भरमार रहेगी. शादियों के सीजन को देखते हुए स्वर्ण आभूषण कारोबारी, कैटर्स, बैंडवादक दल समेत व्यापारियों में उत्साह है. शहर के ज्यादातर विवाह आयोजन स्थल, कैटर्स, बैंडवादक दल पहले से ही बुक हो चुके हैं. दिसंबर और जनवरी तक के सावों को देखते हुए लोगों ने बुकिंग करवा ली है. सावा सीजन में एक हजार करोड़ के व्यापार होने का अनुमान है. शादी समारोह से जुड़े कारोबारियों के रेट आसमान पर पहुंच गए हैं.
शादी वाले घरों में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. गणेश स्थापना के साथ ही वैवाहिक रस्में शुरू हो जाती हैं. खास मेहमानों के आने का क्रम शुरू हो गया है. बाजारों में भी शादियों का उत्साह नजर आ रहा है. किराना, कपड़ा, सराफा बाजारों में काफी भीड़ है. सब्जी मंडी, घंटाघर, बहादुर बाजार, फर्नीचर मार्केट, इलेक्ट्रॉनिक बाजार खरीदारों से भरे हुए हैं. लोग शादियों के लिए जमकर खरीदारी कर रहे हैं. न्यू क्लॉथ मार्केट में सोनू जैन बताते हैं कि इस वर्ष कारोबार का अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है.
देवउठनी एकादशी और आने वाले सावों का काफी उत्साह है. देवउठनी एकादशी के अबूझ मुहूर्त में काफी शादियां होनेवाली हैं. परेशानी से बचने के लिए लोगों ने पहले ही बुकिंग करवा ली है. हालांकि मई, जून में भी काफी सावे आए थे, लेकिन दो वर्ष से कोरोना के कारण मांगलिक आयोजन प्रभावित हो रहे थे. इस वर्ष बंदिश नहीं होने से शादियों का उत्साह है. कोटा में देवउठनी एकादशी पर 500 से अधिक शादियां होने का अनुमान है. फरवरी तक के लिए रिसोर्ट्स, सामुदायिक भवन, वैवाहिक स्थल फुल हैं.
अभी से बुक हुए वैवाहिक स्थल और होटल
कोटा में साढ़े 600 के करीब वैवाहिक स्थल, होटल और मैरिज गार्डन बुक हैं. टेंट व्यवसायी भी उत्साहित नजर आ रहे हैं. पिछले दो साल कोरोना के कारण निराशा से भरे हुए थे. व्यापारी बताते हैं कि इस वर्ष फसल भी ठीक रही है. इसका शादियों पर असर देखने को मिलेगा. व्यापारी वर्ग में दीपावली के बाद देवउठनी एकादशी से शुरू होने वाले सावों को लेकर विशेष उत्साह है. अच्छे कारोबार की उम्मीद में उन्होंने ग्राहकों की मांग के अनुरूप तैयारियां की हैं. ग्रामीण अंचल में भी मांगलिक आयोजन होंगे.
Rajasthan News: 26 जनवरी तक भिखारियों से मुक्त होगा राजस्थान, गहलोत सरकार कर रही इस प्लान पर काम
दो साल कोरोना के कारण मांगलिक आयोजनों पर प्रशासनिक बंदिशें थीं. बंदिशें हटने के बावजूद लोगों में कोरोना का भय बना हुआ था. वर्ष 2019 और 2020 में कई लोगों ने शादियां टाल दी थीं. अब शादियों की भरमार रहेगी. देवउठनी एकादशी, देवशयनी, अक्षय तृतीया, पीपल पूर्णिमा, भड़ल्या नवमी समेत अन्य अबूझ मुहूर्तों में काफी शादियां होती हैं. चार माह से शादियां नहीं हो रही थीं. देवप्रबोधिनी एकादशी पर 500 के करीब शादियां होने की संभावना है. दिसंबर तक सावों के बाद जनवरी में खूब शादियां होंगी. बारातों में भी लोग जाएंगे और जमकर शादी समारोह का आंनद लेने के मूड में हैं.