Bharatpur: कई राज्यों में वॉन्टेड डॉन विनोद पथैना पुलिस मुठभेड़ में घायल, 4 बदमाशों के पैर में लगी गोली
Rajasthan Crime: पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश विनोद पथैना, चंद्रशेखर चंदू देशवाल, परमवीर और भीम सिंह गुड़गांव में छुपे हुए हैं. सूचना के बाद पुलिस ने दबिश देकर चारों को गुड़गांव से गिरफ्तार कर लिया.
Bharatpur Police: राजस्थान के भरतपुर जिले में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस ने 4 बदमाशों को पकड़ लिया. जानकारी के अनुसार, एनकाउंटर में चारों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. घायल बदमाशों को लेकर पुलिस जिला आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंची तो डॉक्टर ने दो बदमाशों को जयपुर रेफर कर दिया और दो बदमाशों का इलाज उसी अस्पताल में चल रहा है.
भरतपुर में 23 फरवरी को बदमाशों ने लाला पहलवान नाम के व्यक्ति को जिम से घर लौटते समय 5 गोलियां मारी थीं और लाठियों से पिटाई की थी. इसके बाद से बदमाश फरार चल रहे थे. गजेंद्र सिंह उर्फ़ लाला पहलवान पर फायरिंग की घटना के बाद पुलिस की कई टीमें गठित की गईं और बदमाशों की तलाश शुरू हुई.
पुलिस की गाड़ी से भागने की कोशिश
पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश विनोद पथैना, चंद्रशेखर उर्फ़ चंदू देशवाल, परमवीर और भीम सिंह गुड़गांव में छुपे हुए हैं. सूचना के बाद पुलिस ने दबिश देकर चारों को गुड़गांव से गिरफ्तार कर लिया. जब चारों बदमाशों को भरतपुर लाया जा रहा था तो उन्होंने भरतपुर के उद्योग नगर थाना इलाके के गुनसारा गांव के पास पुलिस से हाथपाई शुरू कर दी. जैसे ही पुलिस ने गाड़ी को रोका तो चारों बदमाश भागने की कोशिश करने लगे. इसके बाद पुलिस ने सभी को पकड़ने की कोशिश में उनके पैर के आसपास गोलियां चलाईं.
चारों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस बदमाशों को अस्पताल लेकर पहुंची. यहां से विनोद पथैना और चंद्रशेखर उर्फ़ चंदू देशवाल को जयपुर रेफर कर दिया गया और सुबह भारी पुलिस बल की सुरक्षा में घायल परमवीर और भीम सिंह का एक्सरे कराया गया है. इस दौरान अस्पताल पुलिस छावनी के रूप में नजर आया.
तीन दिन पहले लाला पहलवान पर की थी फायरिंग
गौरतलब है कि 23 फरवरी की सुबह 8.00 बजे के लगभग अटलबंद थाना क्षेत्र में वेलनेस जिम के बाहर तीन बदमाशों ने लाला पहलवान नाम के व्यक्ति पर ताबतोड़ फायरिंग करते हुए उस पर लाठियों से हमला कर दिया. इस घटना का पूरा वीडियो भी सामने आया था. इस दौरान जब लाला पहलवान पर हमला किया गया था तो उस समय एक डौली नाम की लड़की भी जिम से बाहर आ रही थी. बदमाशों ने लाला पहलवान को देखते ही उस पर फायरिंग की, पहली गोली के कुछ छर्रे लड़की के पैर में भी लगे थे. दिन दहाड़े हुई यह वारदात पुलिस के लिए एक चुनौती बन गई थी, जिसके बाद पुलिस ने चारों बदमाशों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया.
विनोद पथैना नाम का बदमाश पथैना गांव का रहने वाला है. उसका मूवमेंट हरियाणा और उत्तर प्रदेश की तरफ था. कुछ दिनों से विनोद पथैना भरतपुर में भी एक्टिव था और लोगों से फिरौती ले रहा था. कुछ दिनों पहले विष्णु मित्तल नाम के एक नगर निगम के पार्षद को भी 5 लाख की फिरौती देने की धमकी दी थी. इसके अलावा कई अवैध काम करने वाले लोगों से विनोद पथैना कई बार फिरौती भी ले चुका है.
क्या कहना है पुलिस का
भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि 23 तारीख को फायरिंग की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए थे जिनकी गिरफ्तारी के लिए दो पुलिस टीमों का गठन किया गया था. लोकेशन ट्रेस करने के बाद पुलिस को सूचना मिली कि यह सभी चार बदमाश हरियाणा के गुड़गांव में छुपे हुए हैं.
पुलिस टीम ने जाकर इन को पकड़ लिया था और भरतपुर लेकर विगत देर रात लाया जा रहा था. भरतपुर सीमा में घुसते ही उद्योग नगर थाना इलाके के गांव गुनसारा के पास इन बदमाशों ने पुलिस के साथ हाथापाई करते हुए गाड़ी से भागने लगे और लड़ने लगे. जवाब में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें 4 बदमाशों के पैरों में गोरी लगी है. कुख्यात बदमाश विनोद पथेना और चंद्रशेखर को जयपुर रेफर किया गया है. वहीं, परमवीर और भीम सिंह का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.
यह भी पढ़ें: REET 2023 Mains: राजस्थान के 11 जिलों में नहीं चल रहा है इंटरनेट, इस वजह से सरकार ने उठाया कदम