राजस्थान के बूंदी (Bundi) में हर साल की तरह इस बार भी कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) की धूम रही. कृष्ण जन्माष्टमी के मौके से मटकी फोड़ने का हैरान करनेवाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देवपुरा इलाके में स्थानीय युवाओं की एक टोली माखन की मटकी को फोड़ने की तैयारी कर रही थी. युवा अभी पिरामिड बनाने का इरादा ही कर रहे थे कि एक कन्हैया ने एक मंजिला छत से छलांग लगाकर माखन की मटकी फोड़ दी. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक एक मंजिल पर दीवार के पास खड़ा है.


कन्हैया ने एक मंजिला छत से छलांग लगाकर फोड़ा मटका


सभी युवा मटकी फोड़ने के लिए ऊपर चढ़ रहे हैं. इसी बीच अचानक से युवक छलांग लगाता है और सीधा मटकी को पकड़ कर नीचे गिर जाता है. हालांकि नीचे मौजूद सैकड़ों लोग ऊपर से कूदे युवक को पकड़ लेते हैं और इस तरह कन्हैया चोटिल होने से बच जाता है. सभी मोहल्ले वासियों ने तालियों से युवक का स्वागत किया. बूंदी में जन्माष्टमी पर हुए मटकी फोड़ कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर लोग शेयर कर रहे हैं. आयोजन समिति और युवाओं की टोली का काम एक कन्हैया ने आसान कर दिया.






जन्माष्टमी के मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल


माखन की मटकी एक मंजिला छत पर बनी हुई थी. युवाओं की टोली ग्रुप बनाकर बार-बार मटकी छोड़ने का प्रयास कर रही थी. अभी पिरामिड बनाने का इरादा ही टोली कर रही थी कि एक कन्हैया ने मटकी फोड़कर माखन खा लिया. सैकड़ों श्रद्धालु बड़ी श्रद्धा से कार्यक्रम को देखने के लिए उपस्थित थे. भीड़ में मौजूद किसी शख्स ने कन्हैया के मटका फोड़ने का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. स्थानीय निवासी माया गोस्वामी ने बताया कि हर साल मटकी फोड़ कार्यक्रम का ऐसे ही आयोजन किया जाता है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भजन संध्या का भव्य आयोजन किया जाता है. 


Bharatpur Weather Update: भरतपुर में आज और कल हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट


Kota: कोटा में अब एक ही जगह होगा कार बाजार, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने किया उद्घाटन