Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर जिले में आज सुबह लगभग 6 बजे एक ऑटो चालक अपने घर से ऑटो लेकर काम पर निकला था, लेकिन घर से निकलते ही कुछ दूरी पर सड़क के किनारे स्थित एक होटल की दीवार उसके चलते हुए ऑटो के ऊपर गिर गई, दीवार के नीचे दबने से ऑटो चालक की मौत हो गई और ऑटो पूरी तरह चकनाचूर हो गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 


दीवार के मलबे में दबा शख्स हुई मौत
जानकारी के अनुसार भरतपुर के मथुरा गेट थाना क्षेत्र में सारस चौराहा के पास स्थित कॉलोनी अजीत नगर का रहने वाला 40 वर्षीय ओमप्रकाश प्रति दिन की तरह आज भी अपना ऑटो लेकर धंधे के लिए घर से निकला था लेकिन घर से कुछ दूरी पर सड़क के किनारे स्थित एक होटल की दीवार उसके चलते ऑटो के ऊपर गिर पड़ी, जिससे टैंपो चालक अपने ऑटो समेत दीवार के मलबे में दब गया. हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत वहां पहुंचे और ऑटो चालक को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


 




मंत्री विश्वेंद्र सिंह और सुभाष गर्ग घटनास्थल पर पहुंचे
दीवार गिरने से हुई ऑटो चालक की मौत की सूचना पर कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह और राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग मौके पर पहुंचे एवं स्थिति का जायजा लिया. मंत्रियों ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति फिर से ना हो इसका ध्यान रखा जाए और मृतक ऑटो चालक के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान किया जाए. मृतक परिवार में कमाने वाला एकमात्र व्यक्ति था जिसके दो लड़के और पत्नी हैं.


क्या कहना है मंत्री गर्ग का 
राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने बताया कि विगत दिन तूफान की वजह से जिले में काफी नुकसान हुआ है और एक महिला की मौत हुई है वहीं, आज एक ऑटो चालक की उस समय मौत हो गई जब वह होटल के पास से निकल रहा था और उसी समय होटल की दीवार टेम्पो पर गिर गई, इसकी जांच के निर्देश दे दिए हैं और मृतक के परिजनों को आर्थिक रूप से मदद दी जाये इसके लिए भी निर्देश दिए है ताकि मृतक के परिजनों को आर्थिक तंकी का सामना न करना पड़े.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Politics: कांग्रेस नेता की हत्या पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने उठाए सवाल, केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पूछा...