Watch: राजस्थान के अलवर में ATM को काटकर लगभग सात लाख रुपये लूट ले गए बदमाश, वारदात CCTV में कैद
Alwar Axis Bank ATM Loot: अलवर में बदमाश रात करीब 3 बजे एटीएम में घुसे और 20 मिनट में एटीएम को काटकर कर उसमें रखे रुपयों की रैक को कार में रखकर फरार हो गए. इस दौरान सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे कर दिया.
Alwar Axis Bank ATM Loot: राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) के खेड़ली (Kherli) में बदमाशों ने एक्सिस बैंक (Axis Bank) के एटीएम (ATM) को निशाना बनाया है. बीती रात करीब 3 बजे खेड़ली में कठूमर रोड (Kathumar Road) स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम पर लग्जरी कार में आए पांच बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. बदमाश एटीएम को काटकर उसमें से करीब सात से आठ लाख रुपये उड़ा ले गए. यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी में एक महिला भी नजर आ रही है, जिसके हाथ मे बंदूक जैसा हथियार है.
वहीं वारदात का पता सुबह करीब पांच बजे लगा, जब लोग घूमने निकले. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर नाकेबंदी कराई. हालांकि, एक्सिस बैंक के एटीएम लूट में अभी रुपयों का सही आकलन सामने नहीं आ पाया है, लेकिन रविवार होने के चलते एटीएम में ज्यादा रकम होने की बात कही जा रही है.
ये भी पढ़ें- Baran Farmers: बारां में बारिश से बर्बाद हुई सोयाबीन की फसल, खर्च नहीं निकलने पर किसान कर रहे आग के हवाले
क्षेत्र में रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है पुलिस
बदमाश रात करीब 3 बजे एटीएम में घुसे और 20 मिनट में एटीएम को काटकर कर उसमें रखे रुपयों की रैक को कार में रखकर फरार हो गए. वहीं बदमाशों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे कर दिया. हालांकि, बदमाश पास की दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गए. सीसीटीवी में नजर आ रही एक महिला हाथ में बंदूक लिए भी नजर आ रही है. पुलिस अभी इस क्षेत्र में आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. फिलहाल बदमाशों को लेकर पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी.