WATCH: जोधपुर में बारावफात के जुलूस में लगे 'सर तन से जुदा' के नारे, पुलिस की जांच जारी, एक गिरफ्तार
Jodhpur Viral Video News:जोधपुर के पीपाड़ में बारावफात पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन पर धार्मिक जुलूस में 'सर तन से जुदा' के नारे लगाने का वीडियो सामने आया है.
![WATCH: जोधपुर में बारावफात के जुलूस में लगे 'सर तन से जुदा' के नारे, पुलिस की जांच जारी, एक गिरफ्तार WATCH Sar tan se juda ke slogans raised in Barawafat procession in Jodhpur ANN WATCH: जोधपुर में बारावफात के जुलूस में लगे 'सर तन से जुदा' के नारे, पुलिस की जांच जारी, एक गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/10/aa4e4ad2907175682f323fc12833dc001665370199216369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jodhpur News: राजस्थान स्थित जोधपुर के पीपाड़ में बारावफात पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन पर धार्मिक जुलूस में कथित तौर पर 'सर तन से जुदा' के नारे लगाने का वीडियो सामने आया है. वीडियो शेयर होते ही पुलिस अलर्ट हो गई. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. लोगों का कहना है कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. आरोपी रोशन अली सिंधी का नारे लगाते हुए का वीडियो सामने आने के बाद आक्रोश फैल गया था.
इसके बाद शिव सेना व विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों के साथ भाजपा नेता थाने पहुंचे. थाना अधिकारी प्रेम दान रत्नू ने बताया कि आरोपी रोशन की शहर में ही गारमेंट की शॉप है. उसे पीपाड़ से ही गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.
Jodhpur News: IIT जोधपुर में नॉन टीचिंग के 153 पद खाली, उम्मीदवार ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
कन्हैयालाल हत्याकांड के समर्थन में नारेबाजी का आरोप
जोधपुर ग्रामीण SP अनिल कायल ने बताया कि मामले में विश्व हिंदू परिषद के सत्यनारायण ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. शिकायत में कहा गया- "पीपाड़ शहर में उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड के समर्थन में 'सर तन से जुदा' नारे लगाए गए . 10-15 असामाजिक तत्वों की ओर से नारे लगाकर सांप्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने का प्रयास किया. लोगों को उकसाकर दंगे करवाने की खुलेआम साजिश रची जा रही है."
शिकायत के बाद आरोपी रोशन अली सिंधी (47) को गिरफ्तार कर लिया वो पूर्व में भी कई मामलों में आरोपी रह चुका है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा.
पीपाड़ के नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन ने कहा कि- माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा था कुछ असामाजिक तत्व शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. आपत्तिजनक नारे लगाकर माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. पीपाड़ शहर पर दंगों का तमगा लगा था. जिसको शहर वासियों ने कुछ सालों में हटाने का प्रयास किया. कुछ लोग दंगों की राजनीति कर रहे हैं जो पीपाड़ की पहचान दंगों के रूप में बनवाने पर तुले हैं.
Rajasthan News: स्कूल में ही बनेगा छात्रों का मूल निवास प्रमाण पत्र, गृह विभाग ने जारी की एडवाइजरी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)