Water Crisis in Bundi: राजस्थान के बूंदी शहर में जलापूर्ति की व्यवस्था पिछले 48 घंटे से गड़बड़ाई हुई है. कई हिस्सों में पानी नहीं आने से शहरवासी परेशान हैं. लोग पानी के लिए नलकूप, बोरिंग, हैंडपंप का सहारा ले रहे हैं. लंबे समय तक पानी की सप्लाई नहीं होने पर भी अधिकारी आंख मूंद कर बैठे हैं. समस्या बताने गए लोगों को बहादुर सिंह सर्किल स्थित वाटर पंप हाउस में अधिकारी नहीं मिले. अधिकारियों से फोन पर भी संपर्क नहीं हो पाया. उप सभापति लटूर भाई ने नाराजगी जताते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता पानी के लिए तरस रही है और अधिकारियों को फर्क नहीं पड़ रहा है.


कई दिनों से पीने के पानी की नहीं हो रही आपूर्ति


बार बार फोन कर पानी सप्लाई की जानकारी हासिल करने की कोशिश की गई. अधिकारियों ने ना तो फोन रिसीव किए और ना ही समस्या का हल हुआ. तीन दिनों से न्यू कॉलोनी में पानी की सप्लाई नहीं होने पर वार्ड पार्षद मानस जैन जलदाय विभाग के पंप हाऊस पहुंचे. अधिकारियों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. उन्होंने अपनी लापरवाही का ठीकरा दूसरे अधिकारियों पर फोड़ दिया. जलदाय विभाग के ठेका कर्मचारी ने बताया कि मांगली का वाल खराब हो चुका है. वाल के ठीक होने पर ही पानी की सफ्लाई शुरू हो सकेगी.


Banswara News: बांसवाड़ा में 120 लोग हुए फूड पॉइजनिंग के शिकार, इस वजह से बिगड़ी तबीयत


जलदाय विभाग पर लगाया मनमानी का आरोप


वार्ड पार्षद का आरोप है कि दो दिनों से वाल खराब होने के बावजूद जेईएन अभिमन्यू सिंह ने समय रहते दुस्त नहीं कराया. जेईएन अभिमन्यू सिंह की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. जलदाय विभाग के अधिकारी मनमर्जी से काम करते हैं. उन्हें जनता के हितों से कोई सराकोर नहीं है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो वार्डवासी आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.


गर्मी के मौसम में पेयजल आपूर्ति बिगड़ने पर जलदाय विभाग टैंकर से पानी की सप्लाई कराता था. बीते 31 अगस्त से टैंकर से पानी की व्यवस्था भी बंद हो गई. अधिशाषी अभियंता राजेन्द्र भार्गव ने बताया कि वर्तमान में टेंडर प्रक्रिया खत्म हो गई है. प्रदेश के सभी जिलों में टैंकर से जलापूर्ति की व्यवस्था अब नहीं है. पानी की समस्या दूर करने के सवाल पर भार्गव ने कहा कि प्रशासन के निर्णय से काम काम किया जाता है. अगर कहीं पानी की सप्लाई नहीं हुई तो उसका हम कुछ नहीं कर सकते. 


Rajasthan: इन परिवारों के घर तक गेहूं पहुंचाएंगे राशन डीलर, यूपी, आंध्र प्रदेश के बाद राजस्थान में योजना की तैयारी