Jodhpur New: भीषण गर्मी के चलते आम जनता का बुरा हाल है, वहीं गर्मी की शुरुआत होते ही पानी की किल्लत भी सामने आने लगी है. पानी को लेकर बढ़ती परेशानी को देखते हुए जोधपुर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए आमजन से अपील की है कि गर्मी के साथ पानी की किल्लत भी लगातार बनी हुई है. वहीं दूसरी ओर नहर का 60 दिन का क्लोज अभी जारी है. 


पानी की समस्या होने पर कंट्रोल रूम बनाया गया 
लेकिन इस बीच पानी को लेकर किसी भी तरह की समस्या होने पर क्षेत्रवासियों के लिए खासतर से कंट्रोल रूम बनाया गया है. जबकि पीएचईडी विभाग की टीम को आदेश दिया गया है कि किसी भी जगह से पानी की समस्या को लेकर सूचना मिलती है तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाए. आम नागरिकों से अपील की है कि पानी का संरक्षण करें, पानी को व्यर्थ नहीं बहाएं. क्षेत्रवासियों के लिए पानी की पूरी व्यवस्था की गई है, साथ ही पाली जिले में भी जोधपुर से पानी ट्रेन के द्वारा भेजा जाएगा.


यह भी पढ़ें: Rajasthan News: CM अशोक गहलोत ने करौली की घटना के बहाने साधा निशाना, कहा- BJP को भरोसा हो गया है कि...


व्यर्थ पानी बहाने वालों पर कार्यवाही हो सकती है
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि भीषण गर्मी शुरू हो चुकी है. साथ ही पानी की किल्लत भी लगातार बढ़ती जा रही है, जिसको देखते हुए हमने टीम बनाई है. जिसमें एनएससीएन सहित क्षेत्र में जुड़ने वाले पीएचईडी डिपार्टमेंट के कर्मचारियों को शामिल किया गया है. इसके अलावा एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां पर किसी भी तरह की समस्या की सूचना दी जा सकती है, उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. व्यर्थ पानी बहाने वालों से अपील की गई है कि मौजूदा हालात को देखते हुए व्यर्थ पानी नहीं बहाएं. ऐसा होने की सूचना मिलने पर कार्यवाही भी की जा सकती है.


जिले के सभी प्रबुद्धजन और जनप्रतिनिधि को इस टीम में शामिल किया गया है. जिससे कि क्षेत्र में होने वाली पानी की किल्लत को लेकर जल्द कार्रवाई की जा सके. उनकी सूचना मिलने पर तुरंत उस क्षेत्र में कार्रवाई की जाएगी, वहीं पानी की किल्लत को देखते हुए आम लोगों से अपील भी गई है.


यह भी पढ़ें: Rajasthan News: कोरोना महामारी के बाद 26 विदेशी सैलानियों का ग्रुप पहुंचा जोधपुर, गर्म जोशी से किया गया स्वागत