Rajasthan Weather: राजस्थान के सिरोही में मौसम विभाग की चेतावनी का असर सीधा देखने को मिला है. देर रात सिरोही में कई गांवों और शहरी क्षेत्र में बारिश हुई. बारिश के बाद मौसम में ठंड और बढ़ गई. साथ ही कोहरा और बढ़ गया है.
मौसम विभाग की चेतावनी का दिखा असर
उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी का असर अब राजस्थान के अरावली की पहाड़ियों से घीरे शहर सिरोही जिले में देखने को मिला. माउंट आबू में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हालांकि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद यहां ठंड और बढ़ी है. जिले के अलग-अलग क्षेत्र में गरज चमक के साथ बारिश ओलावृष्टि की स्थिति बन रही है. यहां गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई.
मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते मौसम में बदलाव आ रहा है. वर्तमान में पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इसके साथ ही साइक्लोनिक सर्कुलेशन का प्रभाव देखा जा रहा है. दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में भी चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है. 27 दिसंबर से एक और पश्चिमी विक्षोभ के हिमालयी क्षेत्र में दस्तक देने की संभावना है, जो उत्तर-पश्चिम के मैदानी इलाकों को प्रभावित करेगा.
मौसम विभाग की यह चेतावनी
मौसम केंद्र के अनुसार, राजस्थान में दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 26 दिसंबर को सक्रिय होने की संभावना है. इसके प्रभाव से 26 से 28 दिसंबर के बीच प्रदेश के 5 संभागों में बारिश होने के आसार हैं. यह पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान के मौसम में बदलाव ला सकता है और कुछ इलाकों में बारिश की संभावना बढ़ा सकता है. सिरोही में मौसम में अचानक बदलाव आया है, जिसका असर कई क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. यह बदलाव सोमवार से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुआ है.
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 26 दिसंबर को सक्रिय होने की संभावना है. इसके प्रभाव से 26-28 दिसंबर को प्रदेश में बारिश हो सकती है. मौसम खुलने के बाद तापमान में गिरावट देखी जा सकती है. इसलिए आज का मौसम बदलाव के साथ बारिश और कोहरे की संभावना के साथ रह सकता है. लोगों को अपनी यात्रा और दैनिक गतिविधियों के लिए तैयार रहने की सलाह दी जाती है.
(सिरोही से तुषार पुरोहित की रिपोर्ट)
इसे भी पढ़ें: ट्रेन के पहियों के नीचे छुप कर 250km तक किया सफर, जबलपुर से सामने आया चौंकाने वाला Video