Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. जहां 4 दिन पहले तापमान बढ़ने से लोगों ने दोपहर को गर्म कपड़े पहनने छोड़ दिए थे. वहीं पिछले दो दिन से बदले तापमान ने फिर ठिठुरन बढ़ा दी है. तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है. अल सुबह कड़ाके की ठंड और दोपहर में ठंडी हवाएं चल रही है. शुक्रवार रात को हवा की गति और तेज होने से तापमान में गिरावट आई है. उदयपुर में फरवरी माह का जो औसत तापमान है उसी के अनुसार चल रहा है. 


4 दिन के अंदर आई और गिरावट
मौसम विभाग द्वारा शुक्रवार को पिछले 24 घंटे के दरमियान जारी किए गए तापमान में अधिकतम 24.2 डिग्री और न्यूनतम 6.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं 5 फरवरी की बात करें तो अधिकतम तापमान 29.7 और न्यूनतम 17.6 डिग्री तक पहुंच गया था. इसी दौरान दिन में गर्मी का सा अहसास होने लगा था. लोगों ने दोपहर को गर्म कपड़े तक पहनना छोड़ दिए थे. लेकिन एक बार फिर मौसम ने करवट बदली. धीरे धीरे तापमान कम होता गया. 5 फरवरी के अधिकतम 28.8 डिग्री और न्यूनतम 15.4 डिग्री दर्ज किया. वहीं 6 फरवरी को अधिकतम 23.6 डिग्री और न्यूनतम 14.6 डिग्री दर्ज किया. इसी प्रकार 7 फरवरी को अधिकतम 24.5 और न्यूनतम 15.4, 8 फरवरी को अधिकतम 22.9 और न्यूनतम 11.9 दर्ज हुआ. वहीं 9 फरवरी को लुढ़ककर अधिकतम 24.4 और न्यूनतम 6.4 डिग्री रहा.


दिनभर छाए रहे बादल
शुक्रवार की बात करें तो दिनभर बादल छाए रहे. धूप भी निकाली लेकिन ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन महसूस हुई. यह तापमान दिसंबर माह के औसत तापमान से भी कम है. दिसंबर के औसत तापमान की बात करे तो 27.7 डिग्री और न्यूनतम 9.6 डिग्री है. प्रदेश के जिलों में पिछले दिनों हुई हल्की बारिश की वजह से ठंड का असर बढ़ा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने वाला है. इसके साथ ही प्रदेश के कई इलाकों में शीतलहर का कहर भी जारी रह सकता है.


यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'राहुल गांधी ने PM मोदी के OBC में शामिल होने के मुद्दे पर सच बोला...', प्रधानमंत्री की जाति पर क्या बोले अशोक गहलोत?