Rajasthan Weather News: राजस्थान में फसलों पर होगा बारिश का असर, जानें- आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?
Rajasthan Rain: मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस हफ्ते कुछ जिलों के तापमान में बढ़ोतरी होगी जबकि कुछ जिलों में तापमान में गिरावट रहेगी. 26 जनवरी को मौसम शुष्क रहेगा.
![Rajasthan Weather News: राजस्थान में फसलों पर होगा बारिश का असर, जानें- आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम? Weather News IMD issued rain warning for Rajasthan in coming days ann Rajasthan Weather News: राजस्थान में फसलों पर होगा बारिश का असर, जानें- आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/25/5413204888ac05a8150e630b73bce4261674655972885129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक 26 जनवरी को राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहेगा, हालांकि कोटा व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. पूर्वी व उत्तरी भागों में सुबह-सुबह कहीं-कहीं घना कोहरा भी दर्ज किया जा सकता है. वहीं 28-29 जनवरी को राज्य के अधिकांश भागों में एक ओर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा.
इसके असर से 28 जनवरी को उदयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर व जयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है. वहीं 29 जनवरी को बीकानेर संभाग सहित जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा संभाग के जिलों में बादल गरजने के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा जिसका असर फसलों पर पड़ेगा.
राजधानी में आज छाया रहा कोहरा
वहीं जयपुर में आज 25 जनवरी को सुबह घना कोहरा छाया रहा, राजधानी में विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज की गई. 26 जनवरी को जयपुर में मौसम शुष्क रहने की प्रबल संभावना है. पिछले कई वर्षों के बाद 26 जनवरी पर मौसम साफ रहने का संयोग बन रहा है. वहीं पिछले दिनों जयपुर (पश्चिम), नागौर (पूर्व) , भरतपुर, धौलपुर, करौली जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बादल के साथ के साथ हल्की बारिश हुई. इस अवधि के दौरान नागौर (पूर्व) में कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हुई.
इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस हफ्ते मौसम बदलाव की तरफ है. आने वाले दिनों में मौसम में बड़ा बदलाव दिखेगा. कहीं बारिश तो कहीं मौसम गर्म रहेगा. कुछ जिलों के तापमान में बढ़ोत्तरी होगी जबकि कुछ जिलों में मौसम के तापमान में गिरावट रहेगी.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा का केंद्र सरकार पर जोरदार हमला, कहा- 'हर परिवार को...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)