Rajasthan Weather Forecast: राजस्‍थान (Rajasthan) में तीखी धूप अब सताने लगी है. प्रदेश के अधिकांश इलाकों में न्यूनतम तापमान अब दहाई के अंक में दर्ज किया जा रहा है. न्यूनतम और अधिकतम दोनों ही तापमान में बढोतरी देखी जा रही है.मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र (IMD Jaipur) ने शनिवार को मौसम शुष्क बने रहने की संभावना जताई है. शुक्रवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान नौ डिग्री सेल्सियह चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) में रिकॉर्ड किया गया. वहीं सबसे अधिक तापमान कोटा (Kota) में रिकॉर्ड किया गया. वहां शुक्रवार को पारा 34.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.


कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम 


मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क बना रहेगा. आज से एक कमजोर पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे पश्चिमी राजस्थान के जिलों में 30 किलोमीटर की स्पीड तक तेज हवाएं (आंधी) चल सकती है. पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने से तापमान में दो से तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं, 12 फरवरी से एक बार फिर हवाएं चलने से न्यूनतम और अधिकतम तापमान दो से चार डिग्री तक गिर जाएगा. 


कैसा रहेगा आज राजस्थान के प्रमुख शहरों में तापमान


वहीं अगर हम प्रदेश के प्रमुख शहरों के तापमान की बात करें तो राजधानी जयपुर में आज पारा 14 से 29 डिग्री सेल्सिय के बीच रहने का अनुमान लगाया गया है. राजधानी के अधिकतम तापमान में पांच डिग्री की बढोतरी दर्ज की जा रही है. वहीं चुरू में तापमान 14 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. जोधपुर में पारा 14 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. बीकानेर में यह 15 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच के बीच रहने का अनुमान लगाया गया है. जैसलमेर  का तापमान 15 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.


झीलो के शहर उदयपुर में पारा 13 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. यहां भी अधिकतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस का उछाल आया है. वहीं अपने कोचिंग सेंटरों के लिए मशहूर कोटा में तापमान 14 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. 


ये भी पढ़ें


Beawar News: 'भारत में हो रहा लोकशाही का दुरुपयोग...', कथावाचक गिरी बापू ने देश के हालातों पर जताई चिंता