Weather Update Today: जनवरी महीने में जहा एक ओर पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है. वहीं मैदानी इलाकों में भी कड़कड़ाती सर्दी पड़ रही है. दिल्ली राजस्थान, मध्य प्रदेश और बिहार समेत उत्तर भारत के राज्यों में पारा लगातार गिर रहा है. इन राज्यों में तापमान गिरने के साथ-साथ शीतलहर का असर भी देखा जा रहा है. इतनी कड़ाके की ठंड पड़ रही है कि धूप निकलने से भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है. लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा ले रहे हैं. आइए आपको बताते हैं दिल्ली राजस्थान और मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा आज का मौसम.
दिल्ली में कैसा रहेगा आज मौमस
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राजधानी में आज तापमान 9 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. बात अगर दिल्ली की वायु गुणवत्ता की करें तो यहां की हवा आज बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई. दिल्ली के आनंद विहार में आज सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत खराब रहा. यहां का AQI 366 दर्ज किया गया. यही हाल अशोक विहार का भी रहा यहां का AQI भी 371 बहुत खराब रहा. वहीं आईटीओ की हवा भी बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई. यहां आज सुबह का AQI 339 दर्ज किया गया है.
राजस्थान में बढ़ी सर्दी
राजस्थान में भी दूसरे राज्यों की तरह कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. साथ ही शीतलहर भी चल रही है. वहीं आज यहां का न्यूनतम 8 और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. झिलों की नगरी कही जाने वाली उदयपुर में तापमान 8 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. चुरू में न्यूनतम 9 और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. साथ ही यहां हल्की बारिश के साथ आमतौर पर बादल छाए रहेंगे.
एमपी में क्या है मौसम का हाल
मध्य प्रदेश में ठंड का प्रोकप जारी है. वहीं आज यहां की राजधानी भोपाल में तापमान 10 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. साथ ही यहां धुंध छाई रहेगी. महाकाल की नगरी कही जाने वाली उज्जैन में तापमान 10 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. साथ ही यहां भी धुंध देखने को मिलेगी. वहीं मिनी मुंबई कही जाने वाली इंदौर में आज न्यूनतम 12 और अधिकतम तापमान 25 डिग्री डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
कोहरे की वजह से वजह से 16 ट्रेनें लेट
वहीं बढ़ती सर्दी और कोहरे का असर रेल यातायात पर भी पड़ रहा है. कई ट्रेनें देरी से चल रही है. इसकी वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आज रेलवे ने बताया कि कोहरे की वजह से आज 16 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. कोहरे के चलते दरभंगा- नई दिल्ली स्पेशल (02569) चार घंटे देरी से चल रही है.