(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan-MP Weather Update: राजस्थान-एमपी में यहां पड़ रही सबसे ज्यादा सर्दी, जानें- कितना डिग्री तक लुढ़का पारा
MP-Rajasthan Ka Mausam: मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने अनुमान लगाया है कि मंगलवार को कोटा का तापमान 12 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं उदयपुर का तापमान 13 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
Rajasthan-MP Weather Update: राजस्थान और मध्य प्रदेश में मौसम सामान्य बना हुआ है. न्यूनतम तापमान में बहुत अधिक बदलाव न होने की वजह से सर्दी का बहुत अधिक असर नहीं देखा जा रहा है. मध्य प्रदेश में उज्जैन और इंदौर संभाग को छोड़कर प्रदेश के अन्य इलाकों के न्यूनतम तापमान में कोई अधिक बदलाव नहीं हुआ है. नौगांव और उमरिया सोमवार को मध्य प्रदेश में सबसे ठंडे स्थान रहे, वहां का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
वहीं अगर हम राजस्थान की बात करें तो वहां भी मौसम में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ है. कई शहरों का न्यूनतम तापमान अभी भी 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना हुआ है. सोमवार को संगरिया हनुमानगढ़ प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा. वहां का न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सिरोही में अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने इन दोनों राज्यों में मंगलवार को मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना जताई है.
राजस्थान का मौसम
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने अनुमान लगाया है कि मंगलवार को कोटा का तापमान 12 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. इसी तरह झीलों के शहर उदयपुर का तापमान 13 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा तो जैसलमेर में पारा 12 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
वहीं अगर बीकानेर के मौसम की बात करें तो वहां का पारा आठ से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान लगाया गया है. जोधपुर में पारा 11 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. चुरू में पारा छह से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है तो श्रीगंगानगर में पारा आठ से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. राजधानी जयपुर के मौसम की बात करें तो गुलाबी नगरी का तापमान 12 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
मध्य प्रदेश का मौसम
मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के मुताबिक राजधानी भोपाल का तापमान नौ से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा तो प्रदेश की आर्थीक राजधानी माने जाने वाले इंदौरा में पारा 12 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं संस्कारधानी के रूप में मशहूर जबलपुर का पारा आठ से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
इसी तरह अगर हम ग्वालियर के मौसम की बात करें तो वहां का तापमान सात से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं सतना में पारा सात से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें
Rajaasthan: बंद कमरे में राहुल गांधी ने की गहलोत-पायलट से सीधी बात, क्या आपसी 'कलह' पर लगेगा ब्रेक?