IMD Weather Update: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, जानिए किन राज्यों में पड़ेगी भीषण ठंड और कहां होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में गुरुवार तक मौसम ठंडा रहेगा. वहीं आज से 15 जनवरी के बीच पंजाब सहित कई जगहों पर शीत लहर चलने की संभावना है.
Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को बताया कि इस सप्ताह के अंत में उत्तर-पश्चिम के मैदानी इलाकों और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में शीत लहर के चलने की संभावना है. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और गुजरात में गुरुवार तक मौसम ठंडा रहेगा. उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी और उसके बाद मौसम ऐसा ही बना रहेगा.
वहीं 12 जनवरी यानी आज से 15 जनवरी के बीच पंजाब, उत्तरी राजस्थान, हरियाणा और चंडीगढ़ के अलग-अलग इलाकों में शीत लहर चलने की संभावना भी जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में दो सक्रिय चक्रवात, एक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और दूसरा उत्तरी कोंकण के ऊपर बना हुआ है. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आने वाली सर्द हवाएं मिलकर शुक्रवार तक मध्य और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में अपना असर दिखाएंगी.
14 जनवरी तक बिहार और छत्तीसगढ़ में होगी बारिश
वहीं 14 जनवरी तक बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, विदर्भ, तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में बिजली और ओले गिरने के साथ-साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को ओड़िशा और तेलंगाना में भारी बारिश हो सकती है. तमिलनाडु, कराईकल, पुडुचेरी और केरल में इस सप्ताह के अंत तक गरज के साथ हल्की बारिश का अनुमान है.
दो और विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना
दूसरी तरफ देश के उत्तरी भागों से होकर गुजरने वाले पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बनी हुई है. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 16 जनवरी से 18 जनवरी के बीच इस तरह की दो और विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है. जिसकी वजह से 18 जनवरी के बाद हल्की से मध्यम बारिश और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: मथुरा से चुनाव नहीं लड़ेंगे CM योगी आदित्यनाथ, इस दिग्गज नेता को मिलेगा टिकट