Rajasthan Weather Forcast: राजस्थान में लगातार प्रदेश में कहीं न कहीं बारिश हो रही है. इसका असर यह है कि तापमान 40 डिग्री के ऊपर नहीं जा पा रहा है. बारिश के साथ ही साथ आंधी और तूफान भी लगातार आ रहा है. मौसम विभाग हमेशा लोगों को अलर्ट कर रहा है. मौसम के बदलाव से यहां पर जन-जीवन पर काफी असर पड़ा है. आज एक बार फिर बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में मेघगर्जन, तेज हवाएं/आंधी व हल्के से मध्यम बारिश की प्रबल संभावना है. कल छुटपुट स्थानों पर आंधी बारिश दर्ज हुई है. आने वाले दिनों में यहां पर फिर तेज बारिश की संभावना बन रही है. जबकि पिछले साल की तुलना में देखा जाय तो यहां पर 40 डिग्री के ऊपर पारा चला गया था. 


आज से फिर यहां पर बारिश 


3-4 जून को एक बार पुनः आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. बीकानेर, जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग के जिलों में तेज मेघगर्जन, तेज अंधड़ और तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है. आंधी-बारिश की गतिविधियों के राज्य के पश्चिमी, उत्तरी व पूर्वी भागों में आगामी 5-6 जून तक जारी रहने की संभावना है. आंधी बारिश की गतिविधियों में 7-8 जून से कमी होने और तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है.मसलन, जून के दूसरे सप्ताह से मौसम में गर्मी की वृद्धि होगी. 


इन जिलों के लिए जारी हुई चेतावनी 


मौसम विभाग जयपुर के निदेशक डॉ राधेश्याम शर्मा ने बताया कि कोटा, बारां, झालावाड़, जोधपुर, पाली, बूंदी जिलों और उनके आसपास के क्षेत्रों में तेज मेघगर्जन के साथ हलकी बारिश और आकाशीय बिजली, तेज अंधड़ 30-40 किमी की स्पीड से चलने की संभावना है. इसका असर यह हो सकता है कि कमजोर संरचना वाली बनी वस्तुएं, ढीली बाँधी हुई वस्तुएं आदि को नुकसान हो सकता है. मौसम के उतार-चढ़ाव से किसानों को कोई नुकसान नहीं होगा. उनका कहना है कि कुछ ऐसा ही माहौल बना रहेगा.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: समर्थकों ने खास अंदाज में मनाया वैभव गहलोत का जन्मदिन, किसी ने किया रक्तदान तो कोई गौ-सेवा करता दिखा