MP-Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में मौसम शुष्क बना हुआ है. हालांकि मंगलवार को प्रदेश के जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग ने बुधवार को भी पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश होने और बादल कड़कने की संभावना जताई है. प्रदेश के बाकी के हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं अगर मध्य प्रदेश की बात करें तो मौसम शुष्क बना हुआ है और गर्मी अपना असर दिखा रही है.प्रदेश का तापमान 40 डिग्री के आसपास तक पहुंच रहा है. हालांकि आज कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है.


आज कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक मंगलवार को आज जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखी गई. विभाग का अनुमान है कि पांच अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरु व नागौर जिलों में दोपहर बाद बादल कड़कने, 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान है. इसके अलावा प्रदेश के बाकी के हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने बुधवार को बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.विभाग का अनुमान है कि  सात अप्रैल को आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी और प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा. 


मंगलवार को चित्तौड़गढ़ में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. हालांकि यह सामान्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस कम था. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस  संगरिया, हनुमानगढ़ में दर्ज किया गया.


आज कैसा रहेगा मध्य प्रदेश का मौसम


वहीं अगर राजस्थान के पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश की बात करें तो पिछले 24 घंटों में प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा.ग्वालियर, रीवा और शहडोल संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान काफी बढ़े. बाकी के संभागों के तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है.नर्मदापुरम, इंदौर और जबलपुर संभागों में सामान्य से कम और शेष संभाग के जिलों में सामान्य रहा. प्रदेश का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस राजगढ़ में दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस के बीच बढ़ोतरी का अनुमान जताया है.


मौसम विभाग के भोपाल केंद्र ने बुधवार को ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में शाजापुर, राजगढ़, विदिशा, पन्ना, छतकपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.


ये भी पढ़ें


MP Politics: शशि थरूर बोले- 'कोई हिंदू खतरे में नहीं है...अगर वह बीजेपी में नहीं तब वह खतरे में है'