Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में आज भी बारिश और आंधी का दौर जारी रहने का अनुमान है. उत्तर भारत में सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) के कारण मौसम की गतिविधियां बदली हैं. रविवार से राज्य में मौसम पूरी तरह शुष्क (Dry Weather) हो जाएगा और गर्मी बढ़ेगी. सोमवार से प्रदेश के कुछ जगहों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर तक जाने का अनुमान है. शुक्रवार को प्रदेश के तापामान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस बाडमेर में दर्ज किया गया. 


राजस्थान में आज कहां-कहां हो सकती है बारिश


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र ने जयपुर,अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, डुंगरपुर, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और गंगानगर में के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान इन जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश, बिजली गिरने और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है.


विभाग के मुताबिक सात-आठ मई से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव प्रदेश में खत्म होगा. इसके बाद से आंधी-बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी. इस वजह से अगले तीन दिनों में तापमान तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है. प्रदेश में सात मई से कई हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की प्रबल संभावना है. प्रदेश में आठ-नौ मई के दौरान कुछ भागों में अधिकतम तापमान 40-43 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने की संभावना है. 


राजस्थान में आज कैसा रहेगा तापमान


वहीं अगर हम आज के तापमान की बात करें तो राजधानी जयपुर में पारा 24 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. इस दौरान शहर के आसमान पर हल्के बादल छाए रहने का अनुमान है. शुक्रवार को शहर में 1.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी.


इसी तरह जोधपुर का तापमान 24 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. बीकानेर में तापमान 25 से 39  डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. जैसलमेर में पारा 24 से 39  डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है तो उदयपुर में 22 से 35 और कोटा में 24 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: अमित शाह, शेखावत, चौटाला, ओम बिड़ला और बगल में बैठे सचिन पायलट, क्या हैं इस तस्वीर के राजनीतिक मायने?