Weather Today In Rajasthan: राजस्थान में नए साल पर मौसम में बड़ा बदलाव है. पूरे प्रदेश में देर से ठंड आई है. मगर, अब अगले कई दिनों तक इसका असर रहेगा. मौसम विभाग (IMD) जयपुर (Jaipur) के अनुसार राज्य में चल रहे घने कोहरे का दौर आगामी तीन-चार दिनों तक जारी रहने की संभावना है. आगामी 48 घंटे में राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं अति घना कोहरा (विजिबिलिटी 200 मीटर से कम) भी दर्ज होने की संभावना है.


घने कोहरे के प्रभाव से दिन का अधिकतम तापमान औसत से तीन-छह डिग्री तक नीचे दर्ज होने की संभावना है.  आगामी 48 घंटे के दौरान प्रदेश के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं शीतदिन दर्ज होने की भी प्रबल संभावना है. राज्य में आगामी पांच-छह दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की प्रबल संभावना है. सोमवार को पूर्वी राजस्थान में अजमेर (Ajmer) में स्थिति बेहतर है. अलवर (Alwar) में घना कोहरा है. बांसवाड़ा, बारां में मौसम साफ है. भरतपुर (Bharatpur) और भीलवाड़ा (Bhilwada) में मौसम में बहुत बदलाव है. यहां पर मौसम घना कोहरा छाया हुआ है.


दौसा और धौलपुर में बहुत घना कोहरा
बूंदी और चित्तौड़गढ़ में भी घना कोहरा है. हालांकि, यहां भी दो दिन बाद मौसम साफ हो जाएगा. दौसा और धौलपुर में बहुत घना कोहरा छाया हुआ है. डूंगरपुर में मौसम साफ है. जयपुर में घना कोहरा पड़ना शुरू हो चुका है. झालवाड़ में मौसम साफ है. झुंझुनूं में कोहरा घना है. करौली और कोटा में कोहरा घना है. प्रतापगढ़ और राजसमंद में कोई कोहरा नहीं है. वहीं सवाईमाधोपुर और सीकर में घना कोहरा है. सिरोही और उदयपुर में कोहरे की कोई चेतावनी नहीं है, जबकि टोंक में घना कोहरा छाया हुआ है. 


बात अन्य जिलों की करें तो बाड़मेर में इस बार मौसम साफ है. बीकानेर और चुरुं में मौसम साफ नहीं है. यहां अगले दो दिन तक घना कोहरा रहेगा. हनुमानगढ़ में बहुत घना कोहरा है. इस तरह से नए साल की शुरुआत में ठंड ने तेजी पकड़ ली है. 15 जनवरी के बाद इस ठंड के मौसम में बड़ा बदलाव होगा. इस दौरान कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है. ये किसानों के लिए भी बड़ी राहत है. 


ये भी पढ़ें- Rajasthan Cylinder Price: राजस्थान वालों को 'हैप्पी न्यू ईयर' का तोहफा, भजन सरकार आज से 450 रुपये में देगी सिलेंडर