MP-Rajasthan Weather Today: राजस्थान के पश्चिमी इलाके में हुई बूंदाबादी ने गर्मी से थोड़ी राहत दी है. लोग फरवरी में पड़ रही मार्च जैसे गर्मी से परेशान थे.राजस्थान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में यह बदलाव आया है. हालांकि पूर्वी राजस्थान का मौसम शुष्क ही रहा. इस विक्षोभ के असर से अरब सागर की नमी आ रही है. इससे आर्दता भी बढ़ी है. मंगलवार को आर्दता 78.8 फीसदी दर्ज की गई. वहीं राजस्थान के पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है. मौसम विभाग से राज्य के लिए किसी तरह की चेतावनी नहीं जारी की है.


क्या कहना है मौसम विभाग का


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक जयपुर,  भरतपुर और संभाग में कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा राज्य के बाकी के इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा.केंद्र के मुताबिक मंगलवार को सबसे अधिक तापमान 37 डिग्री सेल्सियस फलौदी में दर्ज किया गया. यह सामान्य से 7.2  डिग्री सेल्सियस अधिक था.वहीं सबसे कम अधिकतम तापमान 24.5  डिग्री सेल्सियस संगरिया हनुमानगढ़ में दर्ज किया गया.इसके अलावा पूरे राज्य में अधिकतम तापमान 30  डिग्री सेल्सियस  से अधिक ही रिकॉर्ड किया गया.


वहीं अगर आज के तपामान की बात करें तो राजधानी जयपुर का तापमान 16 से 32  डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.चुरू में पारा 16 से 32  डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.वहीं अगर जोधपुर के पूर्वानुमान की बात करें तो वहां का तापमान 17 से 34  डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बीकानेर में पारा 17 से 31  डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. अपने कोचिंग सेंटरों के लिए मशहूर कोटा में पारा 17 से 34  डिग्री सेल्सियस के बीच रहेग तो झीलनगरी उदयपुर का तापमान 16 से 32  डिग्री सेल्सियस  के बीच रहने का अनुमान है. वहीं जैसलमेर का तापमान 18 से 34  डिग्री सेल्सियस रह सकता है.


कैसा है मध्य प्रदेश का मौसम


वहीं अगर मध्य प्रदेश के मौसम की बात करें तो राज्य का मौसम शुष्क बना हुआ है. राज्य के न्यूमतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आया है. मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के मुताबिक जबलपुर, रीवा, ग्वालियर, सागर, नर्मदापुरम और भोपाल संभाग में सामान्य से अधिक न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. बाकी के संभागों में न्यूनतम तापमान सामान्य रहा. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान रीवा में 13, उमरिया में 13.3, धार में 12.8, बालाघाट के मलांजखंड में 12.5  डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 


वहीं अगर आज के पूर्वानुमान की बात करें तो  राजधानी भोपाल में तापमान 16 से 24  डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. इंदौर में पारा 15 से 33  डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.जबलपुर में पारा 15 से 34  डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. 


ये भी पढ़ें


LPG Cylinder Price Hike: होली से पहले महंगाई का झटका, घरेलू LPG सिलेंडर Rs 50 तो कमर्शियल 350 रुपये हुआ महंगा