Weather Today In Rajasthan: राजस्थान में शनिवार को कोटा (Kota), भरतपुर (Bharatpur), उदयपुर (Udaipur) जयपुर (Jaipur) और अजमेर (Ajmer) संभाग के कुछ भागों में बरसात हुई. वहीं आज यानी रविवार से प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में एक बार फिर कमी आएगी. केवल पूर्वी राजस्थान में हल्की फुल्की बरसात हो सकती है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, 13 और 14 सितंबर से मानसून पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में एक बार फिर सक्रीय होगा.
इन इलाकों में जताई गई थी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने शनिवार को कोटा संभाग के कोटा, बारां (Baran), बूंदी (Bundi), झालावाड़ (Jhalawar), भरतपुर संभाग के भरतपुर, धौलपुर (Dholpur), करौली (Karauli), सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur), भरतपुर, जयपुर संभाग के जयपुर, दौसा (Dausa), अलवर (Alwar), उदयपुर संभाग के उदयपुर, बांसवाड़ा (Banswara), डूंगरपुर (Dungarpur), चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh), राजसमंद (Rajsamand), सिरोही (Sirohi) और अजमेर संभाग के अजमेर, टोंक (Tonk),भीलवाड़ा (Bhilwara) जिले में बारिश की संभावना जताई थी. साथ ही शनिवार को राज्य के दक्षिण-पूर्वी जिलों के साथ पाली (Pali), जोधपुर (Jodhpur) और सिरोही के कुछ इलाकों में बादल छाए रहे.
मानसून में अब तक सामान्य से पांच फीसदी ज्यादा बरसात
बता दें राजस्थान में मानसून में अब तक सामान्य से पांच फीसदी ज्यादा बरसात दर्ज की जा चुकी है. राजस्थान में मानसून सीजन में एक जून से सात सितम्बर तक 398.4MM एवरेज बरसात दर्ज की जाती है. वहीं इस सीजन में प्रदेश अब तक 419.6MM बरसात दर्ज की जा चुकी है. वहीं बात अगर पूर्वी राजस्थान की जाए तो यहां के 23 जिलों में समान्य से 12 फीसदी कम बरसात दर्ज की गई है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के 10 जिलों में सामान्य से 36 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है. गौरतलब है कि इस झमाझम बरासत से आम लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.