Rajasthan Weather Today: राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में आज छाए रहेंगे बादल, जानें- आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम
Rajasthan: जयपुर में तापमान 25 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. अजमेर में तापमान 23 से 37 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बिकानेर में तापमान 26 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
Weather Today In Rajasthan: देश के बाकी हिस्सों की तरह ही राजस्थान (Rajasthan) में भी गर्मी अपना असर दिखाने लगी है. प्रदेश के कुछ जिलों में तो अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के उपर पहुंच गया है. मंगलवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहे. साथ ही कुछ इलाकों में बारिश भी हुई. वहीं आज भी मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है.
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी जयपुर (Jaipur) में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसी तरह अजमेर (Ajmer), बिकानेर (Bikaner), अजमेर (Ajmer),अलवर (Alwar),चुरु (Churu),दौसा (Dausa),जेसलमेर (Jaisalmer),जोधपुर (Jodhpur) और उदयपुर (Udaipur)में भी आसमान में हल्के बादल छाए रहने का अनुमान है. प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में इस हफ्ते बादल छाए रहने का अनुमान मौसम विभाग की और से जताया गया है.
जयपुर में इतना रहेगा तापमान
वहीं जयपुर में तापमान 25 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. अजमेर में तापमान 23 से 37 डिग्री सेल्सियस रहने के बीच रहने का अनुमान है. बिकानेर में तापमान 26 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. अलवर में न्यूनतम 21 और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. चुरू में तापमान 25 से 37 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वही्ं जोधपुर में तापमान 25 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. झीलों की नगरी उदयपुर में तापमान 22 से 37 डिग्री सेल्सियस रहेगा. श्रीगंगानगर में तापमान 23 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. टोंक में तापमान 23 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं कोटा में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
गौरतलब है कि पिछले दिनों हुई बारिश से प्रदेश में फसलों को भारी नुकसान हुआ है. यहां के कई क्षेत्रों में फसलें अभी भी पानी में डूबी हुई हैं. बता दें कि देशभर में इस समय फसलों की कटाई का सीजन चल रहा है.