Weather Update: राजस्थान का तापमान फिर चढ़ने लगा है. पिछले दिनों राज्य में कई जगह हुई बारिश से तापमान में काफी गिरावट आ गई थी. लेकिन पिछले दो दिनों में पारा 2-3 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ गया है. शनिवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस फलौदी में दर्ज किया गया. इस बीच मौसम विभाग ने सोमवार से फिर बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान कहीं-कहीं बिजली भी गिर सकती है. वहीं राजस्थान के पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में भी पारे का चढ़ना जारी है. 


कई इलाकों में बारिश का अलर्ट


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर और पश्चिम राजस्थान के जोधपुर संभाग में सोमवार को कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. जयपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग में बारिश मंगलवार को भी होगी.मंगलवार को पश्चिम राजस्थान का मौसम शुष्क रहेगा.पिछले दिनों राजस्थान के कई इलाकों में हुई बारिश और ओलावृष्टि से मौसम बदल गया था. लोगों को गर्मी से राहत मिली थी. लेकिन शुक्रवार से इसका असर खत्म होने लगा.हालांकि रात का तापमान अभी कम है. इससे लोगों को रात में हल्की ठंड का अहसास होता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, राजसमंद, टोंक में गरज-चमक और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं.नागौर और पाली में इसकी आशंका केवल 13 मार्च को ही है. विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.प्रदेश के बाकी के इलाकों के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.


मध्य प्रदेश का आज कैसा रहेगा मौसम


वहीं अगर मध्य प्रदेश के मौसम की बात करें तो पिछले 24 घंटे में प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा. हालांकि प्रदेश के सभी संभागों के अधिकतम तापमान में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. शनिवार को प्रदेश में सबसे अधिक 35.5 डिग्री सेल्सियस तापमान खरगौन में दर्ज किया गया.मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के मुताबिक शहडोल संभाग के न्यूनतम तापामान में काफी बढ़ोतरी आई है. बाकी के संभागों के न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है.शनिवार को सबसे कम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस मलाजखंड में रिकॉर्ड किया गया. विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन में प्रदेश के तापमान में क्रमिक रूप से दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी.हालांकि विभाग ने प्रदेश के किसी भी हिस्से के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की है. 


ये भी पढ़ें:-


MP Accident: इंदौर में खंडवा के मरीज का इलाज के दौरान काट दिया गया पैर, गम में उसने उठाया ऐसा खौफनाक कदम