Rajasthan Weather Today: अभी राजस्थान से रूठा हुआ है मानसून, जानें आज के लिए क्या है IMD का अलर्ट
Weather Today in Rajasthan: मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की ट्रफ लाइन हिमालय की तलहटी में शिफ्ट हो गई है. इससे उत्तराखंड में भारी बारिश हो रही है. ट्रफ लाइन 20 अगस्त अपनी सामान्य स्थिति में आ जाएगी.
Rajasthan Weather Forecast: ट्रफ लाइन के खिसकने से राजस्थान में मानसून की स्थिति कमजोर गई है.पूर्वी राजस्थान में अभी भी कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है तो पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क बना हुआ है. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के अधिकतर जिलों में 19 अगस्त तक मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना है. इसने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. वहीं अगर मध्य प्रदेश की बात करें तो आज प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए क्या भविष्यवाणी की है
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र ने 20 अगस्त तक राजस्थान के कई जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है.इस दौरान कई जिलों में झमाझम बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया. अजमेर, उदयपुर जिलों के साथ आसपास इलाकों में 15 अगस्त तक कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं कोटा और भरतपुर जिले में 16 अगस्त और 17 अगस्त को कोटा, भरतपुर, उदयपुर में हल्की बारिश का अलर्ट है. इसी तरह से 18 अगस्त को उदयपुर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की ट्रफ लाइन हिमालय की तलहटी में शिफ्ट हो गई है. इसके कारण उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश हो रही है. वहीं 20 अगस्त के आसपास ट्रफ लाइन अपनी सामान्य स्थिति में आ जाएगी. उसके बाद ही राजस्थान में बारिश होगी. तब तक राज्य में मानसून की स्थिति सामान्य बनी रहेगी.
आज कैसा रहेगा मध्य प्रदेश का मौसम
वहीं मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के मुताबिक 14 अगस्त की सुबह तक प्रदेश के डिंडोरी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, नर्मदापुरम, हरदा, खरगोन, बडवानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम और देवास जिले के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. इसी तरह से रीवा, शहडोल और भोपाल संभाग के जिलों में और कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पन्ना, सागर, दमोह, बैतूल, छतरपुर, बुरहानपुर, खंडवा, उज्जैन, शाजापुर, मंदसौर, गुना और आगर मालवा जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. प्रदेश के बाकी के जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा.
मौसम विभाग ने डिंडोरी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, नर्मदापुरम, हरदा, खरगोन, बडवानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर और रतलाम के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें