Rajasthan Weather: सर्दी की विदाई से मौसम ने अचानक बदला मिजाज, जारी हुई बारिश की चेतावनी, यहां हो सकती है बरसात
Rajasthan Weather News Today: राजस्थान में दिन के समय राज्य के कई हिस्सों में धूप खिल रही है. वहीं सुबह शाम सर्द हवाएं चल रही हैं, जिससे लोगों को सर्दी का एहसास हो रहा है.
Weather Today In Rajasthan: अमूमन ऐसा माना जाता है कि फरवरी महीना सर्दी की विदाई वाला होता है, लेकिन इस बार ऐसा नजर नहीं आ रहा है. विदाई से पहले राजस्थान (Rajasthan) में सर्दी अपने कड़े तेवर दिखा रही है. मंगलवार को राज्य में कुछ स्थानों पर कड़ाके की सर्दी देखी गई. वहीं मौसम विभाग (India Meteorological Department) का कहना है कि अब 16 फरवरी के बाद सर्दी प्रदेश से विदाई ले सकती है.
राजस्थान में दिन में धूप और रात में सर्द हवाएं
दरअसल, इस समय राज्य में मौसम के दो रूप दिख रहे हैं. दिन के समय राज्य के कई हिस्सों में धूप खिल रही है. वहीं सुबह शाम सर्द हवाएं चल रही हैं, जिससे लोगों को सर्दी का एहसास हो रहा है. इसके साथ ही मंगलवार को राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की सक्रीयता भी हुई है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रीय होने के चलते आने वाले दो-तीन दिनों तक तक मौसम में तब्दीली देखी जा सकती है.
माइनस में चल रहा माउंट आबू का तापमान
इस दौरान बादलों की आवाजाही रह सकती है. इतना ही नहीं राज्य के कुछ हिस्सों में बरसात भी देखने को मिल सकती है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को राजस्थान का न्यूनतम 10 और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. राजस्थान के सिरोही जिले के माउंट आबू का पारा मानइस में चल रहा है. साथ ही प्रदेश के कई जिलों के न्यूनतम तापमान में भी कमी आई है.
बता दें कि राजस्थान के साथ-साथ देश के कई राज्यों में बरासात की संभावना जताई गई है. पूर्वी यूपी और बिहार में हल्की से मध्यम बरसात देखने को मिल सकती है. साथ ही ओले गिरने की भी संभावना है. वहीं पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ और झारखंड में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.