Rajasthan Weather Today: राजस्थान के 12 जिलों में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर, इन शहरों में बदलेगा मौसम का हाल
Biporjoy Cyclone Affect in Rajasthan: मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान के 12 जिलों में हवाओं की अधिकतम स्पीड 60 किमी/घंटा हो सकती है. ये अनुमान गुरुवार 15 जून और शुक्रवार 16 जून के लिए लगाया जा रहा है.
Weather Today in Rajasthan: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के गुरुवार शाम तक गुजरात के जखौ पोर्ट से टकराने की आशंका है. माना जा रहा है कि इस समय हवाओं की रफ्तार 135 किलो मीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. वहीं, जमीन पर पहुंचते ही ये रफ्तार बढ़कर 150 किलोमीटर प्रति घंटा भी पहुंच सकती है. राजस्थान पर भी इसका खासा प्रभाव देखने को मिलने वाला है.
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के 12 जिलों में साइक्लोन का असर पड़ सकता है. इनमें बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर, जालोर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, अजमेर संभाग, उदयपुर, बांसवाड़ा, टोंक और चित्तौड़गढ़ शामिल हैं.
तेज रफ्तार हवाएं और बारिश का अनुमान
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक, राजस्थान के इन जिलों में हवाओं की मैक्सिमम स्पीड 60 किमी/घंटा हो सकती है. ये अनुमान गुरुवार 15 जून और शुक्रवार 16 जून के लिए लगाया जा रहा है. इतना ही नहीं, गुरुवार और शुक्रवार को बाड़मेर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जोधपुर, जैसलमेर, जालोर में ज्यादा से बहुत ज्यादा भारी बारिश की आशंका है. इसके अलावा, शनिवार को अजमेर संभाग, भीलवाड़ा और टोंक में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है.
जानकारी के लिए बता दें कि दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में बहुत तेज बारिश का अलर्ट जारी किया जा रहा है. इसके अलावा, उत्तर भारत के राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं.
राजस्थान के बीकानेर, सिरोही, पाली में भी 16 जून की रात और 17 की सुबह में भारी बारिश हो सकती है. यहां भी एलर्ट जारी किया गया है. हालाँकि, इन क्षेत्रों में तेज हवाओं के चलने की बात सामने नहीं आ रही है. इसके साथ ही प्रदेश में इस तूफ़ान का असर नहीं दिखेगा. इस तूफ़ान का असर 17 जून को ज्यादा दिख सकता है. जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, पाली, नागौर में भारी बारिश की पूरी संभावना है. दक्षिण राजस्थान में बारिश के दौरान 50 से 60 किमी की रफ़्तार से हवाएं चल सकती है.
मुख्यमंत्री ने देर रात ली बैठक
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से सुरक्षा की तैयारियों को लेकर देर रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान बचाव व राहत कार्य के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए. इस बैठक में कृषि मंत्री भी शामिल रहे.
यह भी पढ़ें: Cyclone Biparjoy: 16 जून को राजस्थान के इन दो जिलों में प्रवेश करेगा बिपरजॉय चक्रवाती तूफान, जानें- कैसी है तैयारी?