Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है. ऐसे में यहां बारिश की पूरी संभावना बनी हुई है.वहीं तापमान भी लगातार बढ़ रहा है. यह स्थिति लगातार चल रही है. लेकिन यह किसानों के लिए मुश्किल खड़ी कर रही है. फसलों के लिए भी मौसम कहर बरपा रहा है. पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक अधिकतम तापमान गंगानगर में 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शेष अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री सेल्सियस के मध्य ही दर्ज किया जा रहा है.


कबसे बदलेगा प्रदेश का मौसम


आगामी 48 घंटों में तापमान में और 1 से 2 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है. 18-19 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ राज्य के ऊपर सक्रिय होने की संभावना है. इसकी वजह से 18 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर,अजमेर संभाग व शेखावटी क्षेत्र में दोपहर बाद मेघगर्जन, 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अचानक तेज हवाएं चलने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान जोधपुर,बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से तीव्र आंधी भी दर्ज की जा सकती है.


तेज हवाएं चलने की सम्भावना


19 अप्रैल को विक्षोभ का सर्वाधिक असर रहने से जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ अचानक तेज हवाएं और हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है.इससे सावधान रहने की मौसम विभाग ने सलाह दी है.


मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक डॉक्टर राधेश्याम का कहना है कि मौसम में हो रहे बदलाव से किसानों को अलर्ट रहने की आवश्यकता है. ऐसे बदलाव अभी कुछ दिन और देखने को मिल सकते हैं. उन्होंने कहा कि  19 अप्रैल को अधिकतम तापमान में 2-4डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने से गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Election 2023 Survey: विधानसभा चुनाव से पहले सर्वेक्षण, 57 फीसदी लोग अपने विधायक से संतुष्ट नहीं, यहां पढ़े और चौकाने वाले नतीजे