Rajasthan Weather Today: राजस्थान में अभी तेज बारिश के आसार नहीं, जानिए क्या कहना है मौसम विभाग का
Weather Today in Rajasthan: मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान के भरतपुर संभाग में 16 अगस्त व कोटा संभाग में 17 अगस्त को कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
![Rajasthan Weather Today: राजस्थान में अभी तेज बारिश के आसार नहीं, जानिए क्या कहना है मौसम विभाग का Weather Update Today 16 August Rajasthan madhya pradesh IMD Forecast Rain alert Jaipur, Bhopal, Udaipur Ka Mausam Rajasthan Weather Today: राजस्थान में अभी तेज बारिश के आसार नहीं, जानिए क्या कहना है मौसम विभाग का](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/16/85eda98a2065718a1c7a5294f45e8ff71692150693627584_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान के अधिकांश भागों में कमजोर मानसूनी गतिविधियां अगले एक हफ्ते तक जारी रहने की संभावना है. हालांकि आज जयपुर, अलवर, भरतपुर, टोंक, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, झुनझुन, सीकर जिले में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना. वहीं मध्य प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है.
आजकल कैसा है राजस्थान का मौसम
मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक पूर्वी राजस्थान के भरतपुर संभाग में 16 अगस्त व कोटा संभाग में 17 अगस्त को कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. प्रदेश के बाकी के हिस्सों में मौसम मुख्य तौर पर शुष्क और छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग के अधिकतर भागों में आगामी 10 दिनों के दौरान कमजोर मानसून परिस्थितियां जारी रहने व अधिकतर भागों में मौसम मुख्य तौर पर शुष्क रहने की प्रबल संभावना है.
विभाग के मुताबिक 16 अगस्त तक कोई नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने की संभावना नहीं है. वेस्टर्न विंड की वजह से प्रदेश का तापमान कंट्रोल है और उमस खत्म हो गई है. गुजरात-पाकिस्तान सीमा के पास सिरोही के इलाकों में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसकी वजह से प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही और आसपास के इलाकों में कुछ बारिश हुई है.
आजकल कैसा है मध्य प्रदेश का मौसम
वहीं अगर मध्य प्रदेश की बात करें तो प्रदेश में एक बार फिर से तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. मंगलवार सुबह से ही राजधानी भोपाल में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहा. यही स्थिति गुना, पचमढ़ी, बैतूल, भोपाल, सागर, इंदौर और सतना आदि जगहों पर भी देखने को मिली.
मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में जल्द ही एक कम दबाव का क्षेत्र बनने वाला है. यह मौसम तंत्र प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश कराएगा. बुधवार से प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है. वहीं 18 अगस्त से प्रदेश में दो मौसम तंत्र सक्रिय होंगे. इससे तेज बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज राजधानी भोपाल, उज्जैन, इंदौर और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, जबलपुर, अलीराजपुर, बालाघाट, मंडला, झाबुआ, छिंदवाड़ा, रायसेन, खंडवा,खरगोन, सिवनी,सागर, हरदा, विदिशा, शाजापुर, देवास,बड़वानी,रतलाम, गुना,शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना और श्योपुर कलां और धार जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)