Cyclone Biparjoy Impact In Jaipur: बिपरजॉय (Biparjoy) चक्रवात की पिछले दिनों राजस्थान (Rajasthan) में एंट्री हो चुकी है. इसका असर भी दिखने लगा है. प्रदेश में हवा की गति बढ़ गई है. जालौर (Jalore), बाड़मेर (Barmer), सिरोही (Sirohi) और माउन्ट आबू (Mount Abu)में इस चक्रवात का कहर दिखने लगा है.
वहीं जयपुर में भी रविवार सुबह से ही मौसम की चाल बदल गई है. रविवार रात जयपुर में भी इसका असर दिखेगा. यहां पर बारिश की पूरी संभावना है. जयपुर में कुल तीन से चार दिन में बिपरजॉय का असर दिखेगा. यहां पर मौसम में बदलाव होने से तापमान में गिरावट आ गई है. मौसम विभाग जयपुर की मानें तो यहां पर भी तीन से चार दिन में मौसम कई बार अपनी चाल बदलेगा. बस, राहत की बात यह है कि यहां भारी बारिश की संभावना नहीं है.
कुछ ऐसी है स्थिति
जयपुर मौसम विभाग के निदेशक डॉ राधे श्याम शर्मा का कहना है कि बिपरजॉय चक्रवात के पूर्व-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने और अगले 6 घंटों के दौरान कमजोर होकर डिप्रेशन में बदलने की संभावना है. ऐसे में जयपुर और आसपास के क्षेत्रों में इसका असर दिख सकेगा. गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से ही इस चक्रवात ने तबाही मचा दी है. वहीं पिछले 24 घंटों में बाड़मेर, सिरोही, जालौर और उदयपुर जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है. भारी बारिश के कारण जालोर जिले के सांचौर में बांध टूटने से कई इलाके डूब गए हैं.
सीरोही जिले के माउंट आबू में अत्यंत भारी बारिश दर्ज हुई है. बड़मेर के सेदवा 136 एमएम, सिरोही के तहसील में भी 135 एमएम,जालौर के रानीवाड़ा में 110 एमएम बारिश दर्ज की गई है. बता दें कि राजस्थान में आए चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.