Weather Today in Rajasthan: राजस्थान (Rajasthan) में जहां एक तरफ मौसम में बड़ा बदलाव आया है. यहां तापमान 42 डिग्री से ऊपर जा रहा है. कई जिलों में बारिश की स्थिति बनी हुई है. आज भी कई जिलों में बारिश हुई है और कई जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं आज सुबह से ही जयपुर (Jaipur) में खूब धूल उड़ रही है. बादल छाए हुए हैं. यहां का तापमान बाकी जिलों के मुकाबले थोड़ा नीचे है, लेकिन गर्मी से कोई राहत नहीं है.
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार जोधपुर (Jodhpur) और बीकानेर ( Bikaner) संभाग के कुछ भागों में आंधी के साथ बारिश हुई है. प्रदेश में सर्वाधिक बारिश सूरतगढ़ (Suratgarh),गंगानगर (Ganganagar) में दर्ज की गई है. इन दोनों ही जगहों पर 19 mm बारिश दर्ज की गई है. वहीं 19 अप्रैल को बीकानेर (Bikaner),अजमेर (Ajmer),जयपुर (Jaipur) और भरतपुर (Bharatpur) संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद जारी आंधी के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है.
कल यहां पर बारिश की सम्भावना
संभावना मौसम विभाग की ओर 20 अप्रैल को जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद दोबारा मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान 30-40 Kmph की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. कल गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरु और झुंझुनू जिलों में भी आंशिक बादल छाए रहने और दोपहर बाद मेघगर्जन की संभावना है. प्रदेश के शेष ज्यादातर भागों में कल मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
तापमान में आएगी गिरावट
जयपुर के मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ राधे श्याम शर्मा का कहना है कि इस तरह के बदलाव अभी इस सप्ताह खूब होंगे. आने वाले दिनों में तेज आंधी चलने का अनुमान है. ऐसे में आंधी बारिश से अधिकांश स्थानों पर तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी.
किसानों के लिए मुसीबत
मौसम के रोज बदलाव से किसानों के लिए मुसीबत हो जा रही है. उन्हें खेत में खड़ी फसल के लिए कुछ न कुछ परेशानी सामने आ जा रही है. बारिश ने पहले ही गेहूं को बड़ा नुकसान पहुंचाया है. अब आंधी ने भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है.