Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ अभी बना हुआ है. इसकी सक्रियता की वजह से राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है.इस बारिश से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. आज पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, अजमेर,जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के अधिकांश भागों में तेज हवाएं चलने, बारिश होने और ओलावृष्टि का अनुमान है. मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वो खुले में रखी अपनी फसल का सुरक्षित भंडारण कर लें. प्रदेश में 23 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इससे राज्य में बारिश की गतिविधियां और बढ़ेंगी. 


राजस्थान में कहां कितनी हुई बारिश


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक रविवार को डूंगरपुर के देवल में सबसे अधिक 16 मिमी, बारां में 15 मिमी, डूंगरपुर में 14 मिमी और उदयपुर के गिरवा में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई है. वहीं जयपुर में 4.8 मिलीमीटर और भीलवाड़ा में चार मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई.


आज जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों से आंधी बारिश में कमी आने की संभावना है. वहीं पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के अधिकांश भागों में तीव्र आंधी,बारिश,तेज हवाएं और कहीं-कहीं ओलावृष्टि जारी रहने की आशंका है. 


कब से सक्रिय होना नया पश्चिमी विक्षोभ


मौसम विभाग का कहना है कि 21-22 मार्च को आंधी-बारिश की गतिविधियों में कुछ कमी आएगी. इस दौरान केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.विभाग के मुताबिक 23 मार्च से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसकी वजह से 23-24 मार्च को एक बार फिर से आंधी और बारिश तेज होने की आशंका है. 


राजस्थान में कहां-कहां के लिए जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट 


आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने सोमवार के लिए पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर और टोंक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने, बिजली गिरने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चले का अनुमान लगाया गया है.


वहीं बांसवाड़ा, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझनू, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर,सिरोही, उदयपुर और पश्चिमी राजस्थान के चूरू,हनुमानगढ़, जालौर, नागौर और पाली के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में बादल गरजने के साथ-साथ बिजली गिरने, ओले पड़ने और तेज हवाएं चलने का अनुमान है. राजस्थान के केवल बाडमेर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और श्रीगंगानगर के लिए ही किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की गई है. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan: किसानों के लिए फिर आफत बनी बेमौसम बारिश, फसल खराब होने से करोड़ों के नुकसान की आशंका