Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी में उठे साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण राजस्थान के कई इलाकों में शनिवार से ही बारिश का दौर चल रहा है. इसके आज भी जारी रहने के आसार हैं. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 18 जिलों में बारिश का अनुमान जताया है. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. बाकी के जिलों के लिए कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है. उधर राजस्थान के पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में भी बारिश का दौर जारी है. रविवार को राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में बारिश हुई. 


राजस्थान के लिए अलर्ट


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक सोमवार को पूर्वी राजस्थान के अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक, उदयपुर में बारिश के आसार हैं. इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं. इसे देखते हुए इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के जिलों के लिए आज कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.


आज कहां-कहां होगी मध्य प्रदेश में बारिश


वहीं अगर मध्य प्रदेश के मौसम की बात करें तो रविवार को प्रदेश के भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, जबलपुर, शहडोल और सागर संभाग के जिलों के अधिकांश स्थानों पर बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं ग्वालियर संभाग के जिलों में कई जगह और चंबल और रीवा संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश हुई. सबसे अधिक 15 सेमी बारिश ब्यावरा और विदिशा में दर्ज की गई. 


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र के मुताबिक सोमवार को भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों के अधिकांश स्थानों पर बारिश होगी. वहीं जबलपुर, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में कई जगह तो सागर, शहडोल और रीवा संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं.मौसम विभाग ने राजगढ़, नर्मदापुरम, खरगौन, उज्जैन, रतलाम, देवास, मंदसौर और छिंदवाड़ा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: पुरुषों की पोशाक में धारदार हथियार लेकर निकलीं सैकड़ों महिलाएं, जानिए ऐसा क्या हुआ