Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान के कुछ जिलों में हुई बारिश व पश्चिमी विक्षोभ का तापमान पर दिखाई दे रहा है.शुक्रवार को दिन का तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखी गई. प्रदेश में सबसे अधिक 39.5 डिग्री सेल्सियस तापमान बांसवाड़ा में दर्ज किया गया.प्रदेश का सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस भी बांसवाड़ा में ही दर्ज किया गया. बांसवाड़ा के अलावा प्रदेश के किसी भी जिले में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस को पार नहीं कर पाया है.मौसम वैज्ञानिक के अनुसार आने वाले तीन दिन तक मौसम शुष्क बना रहने की संभावना जताई है.


बारिश से मौसम हुआ सुहाना


जयपुर,उदयपुर और अजमेर संभाग के कुछ जिलों में बादल छाए रहने से लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली.हिमालय क्षेत्र से आई बारिश के साथ धूल का गुबार भी उठा. जयपुर में चली इस धूल भरी हवा के साथ बादल छाने से मौसम सुहाना बना रहा.प्रदेश के अधिकतम जिलों में तापमान सामान्य बना रहा.पश्चिमी विक्षोभ के सिस्टम बनने के बाद जयपुर, जैसलमेर, बीकानेर, चूरू, जोधपुर और गंगानगर सहित कुछ जिलों में दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिली.इससे लोगों ने गर्मी से थोड़ी राहत की सांस ली. अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने से मौसम में भी नमी बनी हुई थी. 


मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि तापमान में यह गिरावट पश्चिमी विक्षोभ के वजह से आई है. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आज से मौसम में बदलाव दिख सकता है. अगले 24 घंटे में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने लगेगा. इससे तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है. इस महीने के अंत से लू का असर देखने को मिल सकता है. 


आने वाले दिनों में कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम


मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक शनिवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. आज से ही तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की भी संभावना है.मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में एक ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर बना हुआ है और पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और इससे सटे पंजाब पर बना हुआ है. इसने पूरे उत्तर भारत में मौसम के मिजाज को बिगाड़ दिया है. हालांकि 22 अप्रैल से फिर मौसम में बदलाव आने के आसार हैं. अगले 48 घंटों में तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा. 


ये भी पढ़ें


Bharatpur: आरक्षण की मांग को लेकर भरतपुर में चक्का जाम, लाठी-डंडा लेकर हाइवे पर बैठ गए प्रदर्शनकारी