Rajasthan Weather Today: शुष्क बना हुआ है राजस्थान का मौसम, जानें प्रदेश में कबसे चल सकती है लू
Weather Today in Rajasthan: मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस बांसवाड़ा में दर्ज किया गया. इसके अलावा कोटा में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में इन दिनों गर्मी का दौर जारी है.हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के विदा होने से अधिकतम तापमान में कुछ कमी आई है. बीते 24 घंटों में प्रदेश के केवल दो ही जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है. पश्चिमी हिमालयन रीजन में 24 अप्रैल की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इससे प्रदेश के मौसम में फिर कुछ बदलाव आ सकता है.मौसम विभाग ने 25 अप्रैल तक प्रदेश का मौसम शुष्क बने रहने की संभावना जताई है.
क्यों आया है राजस्थान के मौसम में बदलाव
पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य के मौसम में बदलाव देखने को मिला है. राज्य के कई जिलों में बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि अगले तीन-चार दिन तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. विभाग का कहना है कि दो दिनों में प्रदेश के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्लियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार अप्रैल के अंत तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू चल सकती है.
राजस्थान में कहां रिकॉर्ड हुआ सबसे अधिक तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस बांसवाड़ा में दर्ज किया गया. इसके अलावा कोटा में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इन दोनों जिलों के अलावा प्रदेश के किसी और जिले में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस नहीं दर्ज किया गया.
राजधानी जयपुर का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अगर प्रदेश के अन्य जिलों के तापमान की बात करें तो चित्तौड़गढ़ का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, बूंदी में 37.6, अजमेर का 36.8, भीलवाड़ा का 38, अलवर का 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिलानी में 36.6, सीकर में 35.5, धौलपुर का 38.8, टोंक का 38.4, डूंगरपुर का 38.4, करौली का 37.7, बाड़मेर का 39.8, जैसलमेर का 38.5, जोधपुर का 38.2,बीकानेर का 37.7, चूरू का 36.6, गंगानगर का 36.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें