Kota Weather Today: कोहरे की वजह से कोटा में विजिबिलिटी हुई कम, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
Kota Weather Forecast: राजस्थान के कोटा संभाग के सभी जिले और आसपास के क्षेत्र में कोहरे की चादर बिछी रही. दो दिनों बाद खुले स्कूलों में भी बच्चों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा.
Kota Weather News: राजस्थान (Rajasthan) में लोग इस समय सर्दी का सितम झेल रहे हैं. कोटा (Kota) शहर में भी मंगलवार सुबह से ही सर्दी के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं. कोटा में मंगलवार सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा. साथ ही विजिबिलिटी 600 मीटर के आसपास रही, जबकि तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री पर पहुंच गया, जबकि कोटा शहर के स्टेशन क्षेत्र में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री के करीब है.
सुबह जैसे ही लोग घरों से बाहर निकले उन्हें कोहरे की घनी चादर देखने को मिली. यहां स्कूली बच्चे सुबह जसे तैसे कर स्कूल गए. कोटा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. हाईवे पर भी घना कोहरा देखने को मिला. कोटा संभाग के सभी जिले और आसपास के क्षेत्र में कोहरे की चादर बिछी रही. दो दिनों बाद खुले स्कूलों में भी बच्चों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. मोटरसाइकिल चलाने पर तो सर्दी का कहर टूट पड़ा. कोहरे के कारण कुछ ही देर में कपड़े गीले हो रहे हैं. चार पहिया वाहन चालक भी धीरे-धीरे गाड़ियां चला रहे थे.
कोटा में सर्दी के तेवर हुए तीखे
कोटा शहर और आसपास के क्षेत्र में सर्दी के तेवर तीखे दिखाई दे रहे हैं. सोमवार को तेज धूप के कारण यहां अधिकतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था, लेकिन मंगलवार सुबह से ही सर्दी ने अपने देवर दिखा दिए और गलन के कारण लोगों का हाल बेहाल हो गया है. लोग सुबह से ही आग के सहारे देखने को मिले हैं. मौसम विभाग के अनुसार मौसम के तेवर कुछ दिन ऐसे ही रहने वाले हैं.
मौसम विभाग ने अलवर, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, चूरू और हनुमानगढ़ जिले में अतिशीत दिन रहने और घना कोहरा छाए रहने की संभावना भी जताई है. मौसम विभाग ने इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.